बलौदाबाजारः कसडोल थाना क्षेत्र के दर्रा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कैप्सूल ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर मौत ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
बिलासपुर: ट्रैक्टर की टक्कर से एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर घायल
परिजनों ने किया चक्का जाम
हादसे के बाद परिजनों ने कसडोल थाना पहुंचकर कर हंगामा शुरू कर दिया. परिजन आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे थे. परिजनों के साथ आए ग्रामीणों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने मामले में जल्द कार्रवाई का भरोसा देते हुए परिजनों को समझाकर शांत कराया. जिसके बाद सड़क से जाम हटवाया गया.
केस दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
कसडोल थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद घटना स्थल पर मौजूद राहगीर गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल ले गए. जिसे इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है. सड़क हदसे में मरने वाले दोनों युवक एक ही परिवार के थे. जिनका नाम पीयूष साहू और राहुल साहू था. दोनों युवक लवन गांव के रहने वाले थे.