बलौदा बाजार: जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी और डंडे के साथ धारदार हथियार से वार किया. हमले में एक पक्ष बूरी तरह से घायल हो गया है. हालांकि दोनों तरफ के लोगों ने थाने में पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक गिरसा गांव के रहने वाले खीखराम के पूर्वज की जमीन को पुरुषोत्तम साहू ने खरीदा था. इसके बाद से ही जमीनी विवाद का यह मामला न्यायालय में लंबित था, लेकिन लगातार कई वर्षों से पुरुषोत्तम साहू की ओर से धान बुआई की जा रही थी.
सोमवार को भी धान की कटाई के लिए पुरुषोत्तम और उनकी पत्नी खेत पहुंचे थे, ऐसा आरोप है कि खीखराम के परिवार वालों ने लाठी और धान काटने वाले हसिया से उन पर हमला कर दिया, जिसके कारण दोनों पति पत्नी को गंभीर चोटें आई. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.