बलौदाबाजारः अर्जुनी वन मंडल क्षेत्र के वन विभाग की टीम ने वनों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों व्यक्तियों पर आरोप है कि नंगेडी गांव के संरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई की है. साथ ही बास के रोपे गए पौधों को उखाड़ कर जमीन पर कब्जा किया था.
वन भूमि पर अवैध कब्जा
अर्जुनी वनक्षेत्र में संरक्षित वनों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर इन दिनों लगातार कार्रवाई की जा रही है. नंगेडी गांव के रहने वाले बाबूलाल और नंद कुमार पटेल पर आरोप है कि उन्होंने पेड़ों की कटाई कर वन भूमि पर कब्जा किया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने उन्हें वन भूमि से बेदखल कर दिया है. वन भूमि में अवैध रूप से काबिज इन दोनों ने न सिर्फ पेड़ों की कटाई की बल्कि बांस के रोपे गए पौधों को उखाड़ कर कब्जा किया गया था. जिसके वजह से वन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.
लाखों रुपए का नुकसान
अर्जुनी वन परिक्षेत्र के रेंजर टीआर वर्मा ने बताया कि बाबूलाल पटेल द्वारा काटे गए पेड़ों से वन विभाग को 98 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. वही नंदकुमार पटेल द्वारा काटे गए पेड़ों से वन विभाग को 86 हजार 8 सौ 85 रुपए नुकसान हुआ है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है.