बलौदाबाजार: सिमगा थाना पुलिस ने इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी, लूट और हत्या की वारदातों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने दोनों गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों रुपये के चोरी का सामान बरामद किया गया है.
लगातार मिल रही थी चोरी की शिकायत
बीते कुछ दिनों से थाना सिमगा क्षेत्र में लगातार दैनिक उपयोग की सामग्री की बड़ी मात्रा में चोरी की शिकायतें मिल रही थी. जिसपर पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस जांच में पता चला कि सिमगा के केशदा, तुलसी, दामाखेड़ा, खिलोरा, तेदुभांटा गांव में लगातार चोरी हो रही है. सभी जगहों से धान कट्टा, लोहे के छड़ का बंडल, कपड़े, जूते जैसे चीजों की चोरी हो रही है. चोरी का तरीका भी लगभग एक जैसा है. सिमगा थाना प्रभारी नरेश चैहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान पता चला कि चिरौटी गांव में भी चोरी का मामला सामने आया है.
डॉक्टर के तहखाने में सेंध लगाने के लिए खरीदा 90 लाख में मकान, करोड़ों की चांदी पर हाथ साफ
1 लाख 35 हजार रुपये का सामान जब्त
चिरौटी गांव में हुई वारदात की जांच के दौरान आरोपी पुलिस के शिकंजे में आने लगा. टीम ने चिरौटी में संदेहियों के घर की तलाशी ली, जिसमें चोरों की सारी पोल-पट्टी खुल गई. चोरी में शामिल कुल 6 आरोपी, जिसमें अर्जुन जांगड़े, लल्ला लहरें, गौरी शंकर उर्फ बिल्ली, धनीराम उर्फ मुचू जांगडे, रंजीत पात्रे, साजन जोशी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से चोरी की 1 लाख 53 हजार रुपये का समान जब्त किया गया है.
चोरों से जब्त सामान का विवरण
- केसदा गांव से चोरी किए कपड़े जूते, करीब एक लाख रुपये का सामान
- तुलसी गांव से चोरी किए लोहे के छड़ एक बंडल, करीब 6000 रुपये का सामान
- दामाखेड़ा गांव से चोरी किए लोहे के छड़ एक बंडल, करीब 6000 रुपये का सामान
- खिलोरा गांव के सोसाइटी से चोरी किए 61 कट्टा चावल, करीब 35000 रुपये कीमत
- शासकीय उचित मूल्य की दुकान केसदा से चोरी चावल, 2500 रुपये कीमत
- कबीर भवन तेंदू भाटा के साक्षी धान से चोरी 2 कट्टा धान, 3000 रुपये कीमत