बलौदाबाजार: महानदी में अवैध रेत खनन करनेवालों पर कसडोल तहसीलदार और खनिज विभाग ने कार्रवाई करने हुए लगभग 10 ट्रैक्टर जब्त किया है.
अवैध रेत खनन पर लगातार कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया बेखौफ होकर महानदी में जगह-जगह रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं. ताजा मामला कसडोल ब्लॉक के चीचपोल और सोनईडीह घाट की है. जहां पर अवैध रेत खनन और परिवहन का सिलसिला जोरों से चल रहा था. जिसके बाद देर रात में तहसीलदार शंकरलाल सिंहा ने लगभग 6 से 7 ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए कार्रवाई की है. साथ ही सोमवार सुबह खनिज विभाग की टीम ने भी 4 ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए सभी गाड़ियों को थाने में सौंप दिया.
पढ़े: पोटाकेबिन के दो छात्र 13 दिन से लापता, परिजन परेशान, अधीक्षक निलंबित
तहसीलदार का कहना है कि रात हो जाने के कारण सभी ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टरों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे जिसे दूसरी गाड़ियों के इंजन में जोड़ कर थाने लाया गया है.