बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ में नवविवाहित महिला की घर में संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला के मायके वालों ने लड़के के परिवार के ऊपर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है.
दो महीने पहले हुई थी शादी
बता दें कि ये पूरा मामला बिलाईगढ़ के भंडोरा गांव का है. जहां महिला की दो महीने पहले ही भंडोरा गांव में शादी हुई थी. लेकिन ससुराल में दो महीने नहीं कटे और महिला की अर्थी निकल गई.
ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप
मामले में मृतिका के परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पति और परिवार वाले दहेज में गाड़ी नहीं देने से प्रताड़ित करते थे और बीच-बीच में मरते-पीटते थे. इसी के साथ उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले शादी समारोह में मृतिका ने आप बीती बताई, लेकिन समझा कर उसे ससुराल वापस लौटा दे दिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों को घटना की जानकारी होते ही तत्काल अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल लाने से पूर्व ही नवविवाहिता की मौत हो गई थी, जिससे मृतिका के परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है.