बलौदाबाजार: राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में कोरोना का सामुदायिक सर्वे अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जो कि 12 अक्टूबर तक चलेगा. अभियान के तहत प्रत्येक गांव में मितानीनें और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुड़ी हुई है, जो घर-घर जाकर कोरोना बीमारी का सर्वे करेंगी. बीमारी के लक्षण पाए जाने पर निकट कोरोना जांच केन्द्र में उसी दिन कोरोना की जांच की जाएगी और तुरंत परिणाम बताए जाएंगे.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिए विकासखंड स्तरीय अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने अभियान की रणनीति के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने अभियान में पंचायत, नगरीय निकाय प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की. बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ.फरिहा आलम सिद्दिकी और सीएमएचओ डाॅ. खेमराज सोनवानी भी मौजूद रहे.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में 5.56 प्रतिशत लोगों में पाई गई एंटीबॉडीज
सर्वे टीम को दिया गया पशिक्षण
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की जल्द से जल्द पहचान कर उनका तुरंत उपचार किया जाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है. ताकि कोरोना पाॅजीटिव मरीजों को आइसोलेट कर संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में सर्वे के लिए टीम गठित की जा चुकी है. उन्हें 2-3 अक्टूबर को प्रशिक्षण भी दिया गया है.