बलौदाबाजार : कसडोल कोट मुख्य मार्ग में शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान संचालित हो रही है, जहां दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इस मुख्यमार्ग से सैकड़ों स्कूली छात्राएं रोज आना-जाना करती हैं. दिनभर शराबियों की आवाजाही की वजह से छात्राओं को इस मार्ग से गुजरने में काफी डर लगता है. छात्राओं ने बताया कि स्कूल से घर आने में काफी शाम हो जाती है. यहां शराबी रास्ते में गाली गलौज करते रहते हैं, जिससे उन्हें आने-जाने में असहज महसूस होता है.
वहीं परिजनों का कहना है कि इस मुख्य मार्ग पर शराब दुकान नहीं होना चाहिए. इस रास्ते से गुजरते समय महिलाओं को भारी परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है. छात्राओं को डर लगता है और महिलाएं भी असहज महसूस करती हैं. डर के कारण कई लोग अपना रास्ता बदल लेते हैं.