बलौदा बाजार: शासकीय शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया. यहां के छात्र-छात्राओं की मांग है कि महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए ताकि महाविद्यालय के अंदर कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर पाए.
धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने कहा कि महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किया गया था, लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन ने ड्रेस कोड की अनिवार्यता नहीं होने पर नोटिस जारी कर दिया, जिसका वे विरोध कर रहे हैं.
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
जीवन राठौर सहायक अध्यापक की मानें तो महाविद्यालय में ड्रेस कोड की अनिवार्यता नहीं है. अगर छात्र-छात्राएं चाहे तो ड्रेस कोड लागू कर सकते हैं, लेकिन कुछ बच्चे ड्रेस कोड का विरोध भी कर रहे हैं.