बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में चाकूबाजी की घटनाओं से हड़कंप मच गया है. यहां दो दिनों के अंदर दो बार चाकूबाजी की घटनाएं हुई है. पहली वारदात शुक्रवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के पास हुई. यहां दो पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला किया. दूसरी वारदात शनिवार को बिरजू अस्पताल के पास हुई. नशे में धुत एक युवक ने तीन लोगों को चाकू मार दिया. जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शराब के नशे में चाकू से हमला: शनिवार को रात 11 बजे विनय पंजवानी नाम का शख्स अपने दो दोस्तों के साथ बिरजू अस्पताल के पास से गुजर रहा था. तभी नशे में धुत युवक आदर्श ठाकुर उसके पास पहुंचा और उनसे विवाद करने लगा. फिर उसने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में विनय पंजवानी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसके दोस्त मामूली रूप से घायल हुए.
चाकूबाजी के आरोपी से पूछताछ जारी: विनय के दोस्तों ने उनके घर वालों को फोन किया. फिर विनय को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां हड़ताल होने की वजह से विनय का प्राथमिक इलाज कर उसे मेकाहारा रेफर किया गया. लेकिन परिजनों ने उसे आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. अब उसका यहां इलाज चल रहा है. इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों और विनय के दोस्तों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह शनिवार रात की घटना है. पुरानी रंजिश में चाकूबाजी की वारदात हुई है. मनोनीत, सारथी और विनय पंजवानी एक साथ जा रहे थे. तभी आदर्श ठाकुर सामने आ गया. दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी. विनय पंजवानी ने आदर्श को अपने घर पर आने से मना किया था. जिसको लेकर विवाद हुआ. दोनों तरफ से चाकू से वार किया गया. इसमें विनय पंजवानी गंभीर रुप से घायल हुआ है. दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराया गया है. डॉक्टर की तरफ से इस मामले में रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट के बाद धारा लगाकर कार्रवाई की जाएगी-सुभाष दास, SDOP, बलौदाबाजार
इस घटना को लेकर बलौदाबाजार जिला अस्पताल के डॉक्टर से भी ईटीवी भारत ने बात की है.
चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हुए. जिसमें एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया.उसका इलाज कर उसे मेकाहारा रेफर किया गया है. आरोपी और पीड़ित दोनों चाकूबाजी में घायल हुए हैं- तिलेश्वर साहू, डॉक्टर, जिला अस्पताल
नशे की वजह से बढ़ रहा क्राइम: पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था. नशे में ही उसने वारदात को अंजाम दिया है. बलौदाबाजार में खुलेआम शराब और नशे का सामान बिक रहा है. लोग इसका सेवन कर नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. नशे में ही आरोपी क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.बलौदाबाजार में भी चाकूबाजी और क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है.
बीते दिनों में पुलिस ने बलौदाबाजार एसपी दीपक झा और एएसपी पिताम्बर पटेल की अगुवाई में एक विशेष अभियान चलाकर बड़ी संख्या में चाकू को बरामद किया था. लेकिन चाकू रखने वाले लोगों पर कोई खास कार्रवाई नहीं हुई. जिसकी वजह से फिर इस तरह की घटनाएं हो रही है.समाजसेवी इस तरह की वारदात के लिए नशे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका मानना है कि नशे की वजह से चोरी की घटनाएं भी इलाके में बढ़ रही है. पुलिस ने इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई की बात कही है.