बलौदाबाजार: जिले की पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने एक नई पहल की है. उन्होंने शहीद जवानों के परिवारवालों से एक साथ मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और उसको निराकरण करने के लिए विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिया.
बता दें कि, जिले में 12 शहीद परिवार निवास करते हैं. जो पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर कार्य करते हुए शहीद हुए थे. अधिकारी ने शहीद परिवारों की समस्याएं सुनी. शहीद परिवार के सदस्यों ने बताया कि, इससे पहले भी कई पुलिस अधीक्षक आए और गए लेकिन, इस प्रकार का सम्मान कभी नहीं मिला था.
पढे़:MCI ने किया अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, क्या इस बार मिलेगी मान्यता ?
समस्याओं को निराकरण करने दिया आश्वासन
पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के भविष्य को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की बात कही है. उन्होंने शहीद परिवार को आश्वासन दिया है कि, पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन इस प्रकार की समस्याओं को निदान करने का भी आश्वासन दिया. साथ ही बुजुर्गों का हेल्थ इंश्योरेंस कराने की सलाह दी गई.