बलौदाबाजार: दामाखेड़ा कबीरपंथ के धर्मगुरु प्रकाशमुनि साहब के नाम सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखना एक युवक को भारी पड़ गया. सिमगा पुलिस ने रायपुर एवं दुर्ग पुलिस की सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सिमगा थाना क्षेत्र के दामाखेड़ा के धर्मगुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब के खिलाफ भिलाई के कमलेश साहू ने अपने फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्द लिखे थे, जिसकी जानकारी धर्मगुरु के अनुयायियों को मिली थी, जिसके बाद प्रकाशमुनि नाम साहेब के अनुयायियों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
फेसबुक पर लिखा था अपशब्द
वहीं थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि प्रकाश नाम मुनि साहेब के फैमिली बर्थ-डे फोटो को कमलेश साहू ने फेसबुक से निकाल कर आपत्तिजनक शब्द लिखकर अपने आईडी से पोस्ट किया गया था, जिस पर रायपुर, दुर्ग की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.