बलौदा बाजार: भाटापारा में लाॅकडाउन के दौरान राशन दुकानों में वितरित की जाने वाले खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी और उंचे मूल्य पर बेचने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसडीएम ने खाद्य अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
भाटापारा में लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राशन दुकानों से राशन और कई अन्य समानों के उचित रेट में खरीदने के आदेश हैं. वहीं कई ग्रामीण क्षेत्रों से राशन दुकानों में शक्कर, मिट्टी तेल के कालाबाजारी और ज्यादा मूल्य में बेचने की शिकायत लगातार आ रही है. इसके साथ शिकायत मिल रही थी कि कोड़ापार ग्राम पंचायत में राशन दुकान मावली महिला स्व.सहायता समुह लोगों को परेशान कर दुव्यवहार कर रही हैं. वहीं पिछले 5 महिनों से मिट्टी तेल का वितरण भी नहीं किया गया है.
जिसके बाद शिकायत लिखित में एसडीएम महेश राजपूत से की जिन्होंने खाद्य विभाग अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्दशित किया.