बलौदा बाजार: भाटापारा में निजी स्कूल के बच्चों को लाने और ले जाने वाले ऑटो और टैक्सी चालकों और परिचालकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया है. एक दिन पहले 45 ऐसी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए RTO ने चालानी कार्रवाई की थी. जिससे नाराज वाहन चालकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया है.
100 से अधिक वाहन चालकों ने किया प्रदर्शन
वाहन चालकों और परिचालकों ने बताया कि उनपर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिसके कारण आज भाटापारा में 100 से अधिक वाहन चालक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़े:रायपुर में मौजूद कई घरों में घुसा पानी, सड़कें जलमग्न
विरोध प्रदर्शन से बच्चे परेशान
वाहन चालकों के विरोध प्रदर्शन से बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसे लेकर पालकों का कहना है कि बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर पालकों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.