बलौदाबाजार : सरसिंवा थाने के तिलाईपाली मोड़ पर कार और दो मोटरसाइकल में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. मौके पर सरसिंवा पुलिस पहुंच कर मामले की जांच रही है.
बताया जा रहा है कि कार चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. ड्राइवर काफी तेज गति से कार चला रहा था, जिसने सामने से आ रही दो बाइक को टक्कर मार दी.
पढ़ें :बेमेतरा : कार बन गई 'कब्र', सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
टुंडरा का रहने वाला था मृतक
हादसे में नितेश धीवर नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक टुंडरा, थाना गिधौरी का निवासी है. पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है.