ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में घर घर जाकर रेडी-टू-ईट बांट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - Ready to eat Distribute in Balodabazar

बलौदाबाजार में कोरोना वायरस और कुपोषण के खिलाफ जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मैदान में उतर गई हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कोरोना काल में भी घर-घर पहुंचकर बच्चों को रेडी-टू-ईट बांट रहे हैं. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.

Anganwadi workers sharing ready to eat
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेडी-टू-ईट बांटते हुए
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:14 PM IST

बलौदाबाजार: कोरोना वायरस में कुपोषण से लड़ने के लिए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मैदान में उतर गई हैं. बच्चों के घर पहुंच बच्चों में कुपोषण से लड़ने की क्षमता विकसित करने वाले पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट बांट रहे हैं. कार्यकताओं घर पहुंचकर समझा रहे हैं कि कोरोना और कुपोषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग करे. कार्यकर्ता घर-घर जाकर संदेश दे रहे है कि बच्चों को पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट दे और घर के बड़े बुजुर्ग बेवजह घर से बाहर ना निकलें. साथ ही घर के सभी सदस्य कोरोना वैक्सीनेशन जरूर कराएं.

जिले में 1900 आंगनबाड़ी केंद्र

जिले में अबतक 1 लाख 41 हजार को रेडी-टू-ईट बांटा जा चुका है. जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप (District Program Officer LR Kachhap) ने बताया कि जिले में 1900 आंगनबाड़ी केंद्र है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका घर-घर पहुंच कर बच्चों को रेडी-टू-ईट का वितरण कर रहे हैं. अभी तक जिले में 1 लाख 3 हजार 262 घरों में पहुंचकर 1 लाख 41 हजार 71 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण किया गया है.

राहतः रायपुर पहुंची 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप


रेडी-टू-ईट में होता है भरपूर कैलोरी और प्रोटीन

सोनाखान में 12, 431 और भटगांव में 14689 को रेडी-टू-ईट बांटा गया है. वहीं बिलाईगढ़ में 12675, कसडोल 16248, लवन 13431 और पलारी में 19,543 को बांटा जा चुका है. बलौदाबाजार में 11754, सिमगा में 24083 और भाटापारा में 16,017 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण किया गया है. रेडी-टू-ईट में ऐसे पोषण आहार को दिए जाते हैं जो कैलोरी और प्रोटीन से भरपूर हैं. इन्हें तुरंत बना कर आसानी से खाया जाता है.

बलौदाबाजार: कोरोना वायरस में कुपोषण से लड़ने के लिए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मैदान में उतर गई हैं. बच्चों के घर पहुंच बच्चों में कुपोषण से लड़ने की क्षमता विकसित करने वाले पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट बांट रहे हैं. कार्यकताओं घर पहुंचकर समझा रहे हैं कि कोरोना और कुपोषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग करे. कार्यकर्ता घर-घर जाकर संदेश दे रहे है कि बच्चों को पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट दे और घर के बड़े बुजुर्ग बेवजह घर से बाहर ना निकलें. साथ ही घर के सभी सदस्य कोरोना वैक्सीनेशन जरूर कराएं.

जिले में 1900 आंगनबाड़ी केंद्र

जिले में अबतक 1 लाख 41 हजार को रेडी-टू-ईट बांटा जा चुका है. जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप (District Program Officer LR Kachhap) ने बताया कि जिले में 1900 आंगनबाड़ी केंद्र है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका घर-घर पहुंच कर बच्चों को रेडी-टू-ईट का वितरण कर रहे हैं. अभी तक जिले में 1 लाख 3 हजार 262 घरों में पहुंचकर 1 लाख 41 हजार 71 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण किया गया है.

राहतः रायपुर पहुंची 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप


रेडी-टू-ईट में होता है भरपूर कैलोरी और प्रोटीन

सोनाखान में 12, 431 और भटगांव में 14689 को रेडी-टू-ईट बांटा गया है. वहीं बिलाईगढ़ में 12675, कसडोल 16248, लवन 13431 और पलारी में 19,543 को बांटा जा चुका है. बलौदाबाजार में 11754, सिमगा में 24083 और भाटापारा में 16,017 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण किया गया है. रेडी-टू-ईट में ऐसे पोषण आहार को दिए जाते हैं जो कैलोरी और प्रोटीन से भरपूर हैं. इन्हें तुरंत बना कर आसानी से खाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.