ETV Bharat / state

भाटापारा : अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर निकली भव्य शोभायात्रा - श्रीराम शोभा यात्रा

भाटापारा में अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 2:07 PM IST

भाटापारा : नगर में अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होकर निकली. इसमें 80 भजन मंडली सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.

अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर निकली भव्य शोभायात्रा

बता दें कि जब रथ पर भगवान प्रभुराम सवार होकर निकलते हैं, तो उसके आगे सैकड़ों टोलियां रामधुनी गाते हुए चलती हैं. बाजे की थाप पर नाचते गाते माहौल भक्तिमय रहता है.

पढ़ें :बस्तरः वाह रे समाज के ठेकेदार! मौत पर इंसानियत भूल आपस में भिड़े

ये है कहानी

लोगों का कहना है कि, '80 वर्ष पूर्व क्षेत्र में जमकर अकाल पड़ा था, जिससे किसान चिंतित थे तभी एक महात्मा भाटापारा पहुंचे और सलाह दी कि एक सप्ताह अनवरत रामनाम का जाप करें, तो निश्चित ही बारिश होगी. उनकी बातों को मानते हुए क्षेत्रवासियों ने अनवरत रामनाम का भजन ' रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' की रामधुनी से किया और जमकर बारिश हुई तभी से इस रामनाम सप्ताह का आयोजन किया जाने लगा.

भाटापारा : नगर में अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होकर निकली. इसमें 80 भजन मंडली सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.

अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर निकली भव्य शोभायात्रा

बता दें कि जब रथ पर भगवान प्रभुराम सवार होकर निकलते हैं, तो उसके आगे सैकड़ों टोलियां रामधुनी गाते हुए चलती हैं. बाजे की थाप पर नाचते गाते माहौल भक्तिमय रहता है.

पढ़ें :बस्तरः वाह रे समाज के ठेकेदार! मौत पर इंसानियत भूल आपस में भिड़े

ये है कहानी

लोगों का कहना है कि, '80 वर्ष पूर्व क्षेत्र में जमकर अकाल पड़ा था, जिससे किसान चिंतित थे तभी एक महात्मा भाटापारा पहुंचे और सलाह दी कि एक सप्ताह अनवरत रामनाम का जाप करें, तो निश्चित ही बारिश होगी. उनकी बातों को मानते हुए क्षेत्रवासियों ने अनवरत रामनाम का भजन ' रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' की रामधुनी से किया और जमकर बारिश हुई तभी से इस रामनाम सप्ताह का आयोजन किया जाने लगा.

Intro:
भाटापारा - सप्ताह भर चले अखंडरामनाम सप्ताह का समापन 81 वर्षो से अनवरत चल रही है रामसप्ताह , रामजीकी समापन शोभा यात्रा में 80 भजन मंडली सहित हजारों श्रद्धालु हुए शामिल , इस दिन भाटापारा में लाखों में लोग होते है कार्यक्रम में शामिल लेकिन कोई नही रहता भूखा

Body:भाटापारा - 81 वर्ष से आयोजित अखंडरामनाम सप्ताह के आज समापन अवसर पर प्रभु श्री रामजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । जानकर बताते है कि 80 वर्ष पूर्व क्षेत्र में जमकर अकाल पडा था जिससे किसान चिंतित थे तभी एक महात्मा भाटापारा पहुचे और सलाह दी कि एक सप्ताह अनवरत रामनाम का जाप करे तो निश्चित ही बारिश होगी । उनकी बातों को मानते हुए क्षेत्रवाशियो ने अनवरत रामनाम का भजन "जय रघुपति राघव राजाराम जय पतित पावन सीता" की रामधुनी से रामरूपी जाप किया गया और जमकर बारिश हुई । तभी से इस रामनाम सप्ताह का आयोजन किया जाने लगा।और इसके समापन अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भजन टोलिया रामनाम का जाप करते हुए प्रभु राम चन्द्र जी को रथ पर सवार कर पूरे शहर का भ्रमण कराया जाता है। इस आयोजन को भाटापारा के लोग त्योहार की तरह मनाते है ,इस दिन आस पास के गांव से एवम दूर दूर से लोग देखने पहुंचते है। शहर में कौतूहल का माहौल जब रथ पर भगवान सवार होकर उनके आगे सैकड़ो टोलियां रामधुनो को गाते , बाजो की थाप पर नाचते है , और हज़ारो की संख्या में भक्तजन झूमते दिखाई देते है तब देखने लायक रहता है ,भाटापारा के बाजार में मेले की तरह भीड़ रहती है , लाखों की संख्या में लोग इस दिन भाटापारा में रहते है लेकिन खाने पीने के लिए लोगो को पैसे के जरूरत नही पड़ती और कोई भी भुखा नही रहता इस दिन समाजिक,राजनैतिक,धार्मिक एवम अन्य संगठने जगह जगह खाने पीने की व्यवस्था कर जनसेवा का कार्य करते है। साथ ही जिस रास्ते से राम जी की सवारी गुजरती है वहा उनकी पूजा अर्चना की जाती है और विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा गाँवो से आई टोलियों का श्रीफल व प्रभु की चित्र देकर उत्शाह वर्धन किया जाता है ।अपने आप मे यह छत्तीसगढ़ में अनूठा आयोजन है जिसमे शहर के बच्चे बूढ़े महिलाये सभी प्रभु रामजी की भक्ति में खूब झूमते नाचते है हाथों से रथ को खिंचते पूरे सहर का भ्रमण करा कर रामसप्ताह मंदिर में लाकर स्थापित कर वर्ष भर पूजा की जाती है ।

बाइट - शिवरतन शर्मा ,विधायक भाटापारा
बाइट - अख्तर चौहान , कांग्रेस नेता
बाइट - सुनील सोनी , सांसद रायपुर लोकसभा
बाइट - मनमोहन कुर्रे , श्रद्धालुConclusion:N
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.