बलौदा-बाजार: नगरी निकाय के वार्ड परिसीमन के प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है. इसके साथ ही दावा आपत्ति लेने का कामकाज भी शुरू हो गया है. दावा आपत्ति एवं स्वभाव संबंधी नाम निर्दिष्ट राजस्व अधिकारी के कार्यालय में आगामी 1 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे.
इस समय स्वीकार किए जाएंगे दावा आपत्ति
इस दौरान संबंधित राजस्व अधिकारी के कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक लोग अपना दावा आपत्ति या सुझाव लिखित में प्रस्तुत कर सकते हैं. सभी दावा आपत्ति एक जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे.
ये निकाय हैं शामिल
बता दें कि जिले में दो नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार एवं भाटापारा और सात नगर पंचायत सिमगा, पलारी, लवन, कसडोल, टुंड्रा, बिलाईगढ़ एवं भटगांव शामिल हैं.