बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बलौदाबाजार को राज्य का 17 वां परीक्षा केंद्र बनाया है. जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव को नोडल अधिकारी बनाया है. जिसमें 2587 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
पहली बार जिले में होगी पीएससी की परीक्षा
बता दें की पहली बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नए जिलों में से केवल बलौदा बाजार में ही राज्य का 17वां परीक्षा केंद्र बनाया है. इससे प्रतियोगी छात्रों को काफी राहत मिली है. पहले परीक्षा का केन्द्र बहुत दूर हुआ करता था जिसके उनको मुश्किल होती थी. जिला कलेक्टर और जिले के जनप्रतिनिधि लगातार परीक्षा केंद्र बनाने की मांग कर रहे थे. परीक्षा केंद्र की अनुमति मिलने पर परीक्षार्थियों भी खुश हैं.
पढे़ं:दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से इसलिए मिलेंगे मुख्यमंत्री बघेल
औचक निरीक्षण के लिए टीम
डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव को नोडल अधिकारी बनाया है. राज्य सेवा परीक्षा 2020 की पहली परीक्षा 14 फरवरी को दो सत्रों में होगी. डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव ने बताया की 8 परीक्षा केन्द्रों में बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 5, लवन में 1, पलारी में 1 और अर्जुनी में 1 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के औचक निरीक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में 3 उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई है.