ETV Bharat / state

बलौदा बाजारः नगर पालिका में समस्याओं का अंबार, पेयजल और सफाई का है अभाव - Baloda Bazar political news

नगर के रिहायशी इलाकों में गंदगी पसरी हुई. गंदे पानी के निकासी के लिए बनी अधूरी नालियों को में कचरा भरा है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधी विकास का दावा कर रहे हैं.

Problems in Baloda Bazar municipality
नगर पालिका में समस्याओं का अंबार
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 12:58 PM IST

बलौदा बाजारः जिले को अस्तित्व में आए 7 साल हो चुके हैं, लेकिन जिला मुख्यालय में जिस प्रकार से विकास होना था उस प्रकार विकास नहीं हो पाया है. नगर के रिहायशी इलाकों में गंदगी पसरी हुई है. गंदे पानी के निकासी के लिए बनी अधूरी नालियों को में कचरे भरा हुआ है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधी विकास का दावा कर रहे हैं. इस बार भी नगरी निकाय चुनाव में साफ-सफाई और विकास का मुद्दा हावी है.

नगर पालिका में समस्याओं का अंबार

बलौदा बाजार 1973 में नगर पालिका के रूप में अस्तित्व में आई. 1994 में यहां पहली बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक जैन अध्यक्ष बने. नगर पालिका में 21 वार्ड है, जिसकी जनसंख्या साल 2011 की जनगणना के अनुसार 26632 है. साल 2014 के चुनाव के मुताबिक यहां 20980 मतदाता हैं. इसमें 10631 महिला और 10349 पुरुष मतदाता हैं.

समस्याओं का अंबार
बलौदा बाजार नगर पालिका में समस्याओं की कोई कमी नहीं है. सबसे बड़ी समस्या नालियों से पानी निकासी, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था का है. साथ ही कई वार्ड में गंदगी का अंबार लगा है और तलाब की सफाई भी नहीं की गई है. कई वार्ड में रोड की भी समस्या भीषण है.

बलौदा बाजारः जिले को अस्तित्व में आए 7 साल हो चुके हैं, लेकिन जिला मुख्यालय में जिस प्रकार से विकास होना था उस प्रकार विकास नहीं हो पाया है. नगर के रिहायशी इलाकों में गंदगी पसरी हुई है. गंदे पानी के निकासी के लिए बनी अधूरी नालियों को में कचरे भरा हुआ है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधी विकास का दावा कर रहे हैं. इस बार भी नगरी निकाय चुनाव में साफ-सफाई और विकास का मुद्दा हावी है.

नगर पालिका में समस्याओं का अंबार

बलौदा बाजार 1973 में नगर पालिका के रूप में अस्तित्व में आई. 1994 में यहां पहली बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक जैन अध्यक्ष बने. नगर पालिका में 21 वार्ड है, जिसकी जनसंख्या साल 2011 की जनगणना के अनुसार 26632 है. साल 2014 के चुनाव के मुताबिक यहां 20980 मतदाता हैं. इसमें 10631 महिला और 10349 पुरुष मतदाता हैं.

समस्याओं का अंबार
बलौदा बाजार नगर पालिका में समस्याओं की कोई कमी नहीं है. सबसे बड़ी समस्या नालियों से पानी निकासी, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था का है. साथ ही कई वार्ड में गंदगी का अंबार लगा है और तलाब की सफाई भी नहीं की गई है. कई वार्ड में रोड की भी समस्या भीषण है.

Intro:नगर पालिका बलौदाबाजार परिचय - बलौदाबाजार 1973 में नगर पालिका के रूप में अस्तित्व में आया. जिसके बाद 1994 तक यहां नगर पालिका प्रशासक के द्वारा शासन चलाया जा रहा था. 1994 में यहां पहली बार चुनाव इसमें निर्दलीय प्रत्याशी अशोक जैन यहां के प्रथम अध्यक्ष बनें । 21 वार्ड के इस नगर पालिका की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 26632 थी. और 2014 के चुनाव के अनुसार यहां 20980 मतदाता है जिसमें 10631 महिला तो 10349 पुरुष मतदाता है. बलौदाबाजार में समस्याओं की कोई कमी नहीं है. वर्तमान में सीटों के आरक्षण प्रकिया के बाद बलौदा बाजार अनारक्षित घोषित हो गया है




Body:मुद्दे - बलौदा बाजार को जिला बने 7 साल हो गए हैं लेकिन जिले को जिस प्रकार से विकसित होना चाहिए उस प्रकार से यहां विकास नहीं हो पाया है । इस बार भी नगरी निकाय चुनाव में विकास का मुद्दा यहां जोरों से चल रहा है.


समस्या - बलौदा बाजार नगर पालिका में समस्याओं की कोई कमी नहीं है सबसे बड़ी समस्या नाली की सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ नाली में पानी निकासी की व्यवस्था है. साथ ही साथ यहां कई वार्ड में गंदगी का अंबार पसरा हुआ है और तलाब की सफाई भी नहीं की गई है । यह सभी प्रमुख समस्या में हैं कई वार्ड में रोड की भी वही समस्या है ।

प्रमुख दावेदार :- बलौदाबाजार नगरपालिका अनारक्षित के लिए घोषित होने के बाद यहां दावेदारओ की संख्या बढ़ गई है । बात की जाए भाजपा के दावेदारों की तो सबसे पहले अशोक जैन एवं साकेत शुक्ला का नाम आता है ।साथ ही बात की जाए कांग्रेस की तो धीरज वाजपेई और रुपेश ठाकुर का नाम आगे है ।


Conclusion:बाइट01- संजीव सिंग- बुजुर्ग व्यापारी

बाइट02- युवराज- युवा व्यापारी

बाइट03- रुपेश ठाकुर- अध्यक्ष दावेदार कांग्रेस

बाइट04 - साकेत शुक्ला- अध्यक्ष दावेदार भाजपा
Last Updated : Dec 13, 2019, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.