बलौदाबाजार : नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. चुनाव के मद्देनजर जिले में दावेदारों के बीच दंगल तेज हो गया है और उनके बीच पोस्टर-बैनर लगाने की होड़ लग गई है, जिसमें नगरवासियों को प्रमुख त्योहार की शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं.
शहर के मुख्य चौक-चौराहे दावेदारों के पोस्टर्स से पट गए हैं, जिसमें युवा वर्ग भी जोर-शोर से जुटा है. जब ETV भारत ने युवाओं से बातचीत की तो उनका कहना था कि इस तरह की सरगर्मी में यूथ हमेशा आगे रहता है. इससे स्थानीय राजनीति में उनकी रूचि बढ़ती है.
नगरीय निकाय चुनाव के दंगल को लेकर पूरे प्रदेश में माहौल बनता जा रहा है. बलौदाबाजार में भी इसकी झलक देखी जा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनीतिक पार्टियां किस दावेदार पर अपना विश्वास जताती है. अभी तो संभावित दावेदार पोस्टर के जरिए इस चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज करने में जुटे हैं.