बलौदाबाजार: प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस के बावजूद ग्रामीणों ने वन विभाग की जमीन खाली नहीं की, जिसके कारण सोमवार को प्रशासन द्वारा वन भूमि पर बसे करीब 41 परिवारों को जबरन जमीन से हटाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बिलाईगढ़ धनसीर मार्ग पर वन विभाग की आरक्षित भूमि हुर्रा डोंगरी पर पास के ही अर्जुनी गांव के करीब 41 परिवार बस गए थे. वन विभाग पहले भी भूमि खाली कराने मौके पर पहुंची थी, लेकिन ग्रामीण और वन विभाग की टीम के बीच माहौल बिगड़ता देख विभाग को वापस लौटना पड़ा था.
हटाया जा रहा है अतिक्रमण
प्रशासन ने जमीन खाली करने के लिए ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन उनका कहना है कि ये जमीन दिवानपुर की है. उनके पूर्वज यहां रहते थे. जमीन खाली करने की नोटिस की अनदेखी करने के कारण वन विभाग मौके पर पहुंचा है. भूमि खाली कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है.