ETV Bharat / state

भाटापारा: कांग्रेस पर बरसे मोदी, 'गरीबों का हक मारने वालों ने चौकीदार को चोर बना दिया'

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाटापारा में चुनाव सभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों का हक मारा है. पीएम ने कहा कि देश में बीजेपी का जो माहौल है, उसे देखकर विरोधियों की नींद उड़ गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे भाटापारा
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 4:30 PM IST

भाटापारा: बलौदाबाजार के भाटापारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम सभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जोहार और जय छत्तीसगढ़ महतारी के साथ भाषण की शुरुआत की और भाजपा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

पीएम ने सभा को किया संबोधित

2014 में आपके समर्थन से दिल्ली पहुंचा

पीएम ने कहा कि, 'ये शहीद वीर नारायण सिंह जी की धरती है, जिन्होंने समाज के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था. 2014 में आपके समर्थन से ही मैं दिल्ली पहुंचा. बड़े-बड़े निर्णय ले पाया और बड़े बड़े लोगों से टकरा पाया'.

घर में घुसकर दुश्मन को मारता है भारत

मोदी ने कहा कि, '5 साल तक मेरे साथ डटकर खड़े रहने के लिए मैं आप सबका आभार प्रकट करता हूं. ये चुनाव सिर्फ दल चुनने का चुनाव नहीं है ये विश्व पटल पर भारत का नाम ऊंचा करने का चुनाव है. आज भारत पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करता है. आज भारत दूसरे देश में घुसकर दुश्मनों को मारता है'.

बीजेपी के माहौल से विरोधियों की नींद उड़ी

पीएम ने कहा कि, 'भारत न केवल धरती पर बल्कि आसमान में भी दुश्मनों के सेटेलाइट को भी मार सकता है, ये मोदी ने नहीं बल्कि आप सबके एक वोट ने किया है. 2014 में जो एक एक वोट मोदी के खाते में आया इसीलिए देश आगे बढ़ रहा है. आज देश में जो बीजेपी का माहौल है उससे विरोधियों की नींद उड़ गई है.

आज मुझे गाली दी है कल आदिवासियों को देंगे

उन्होंने कहा कि, 'मुझे गंदी-गंदी गाली देते रहते हैं, आपके इस चौकीदार को नीचा दिखाने के लिए चोर बोल दिया. ये मानसिकता नीचा दिखाने वाली मानसिकता है. आज मोदी को गाली दी है कल आदिवासियों को गाली देंगे. ये पूरे आदिवासियों को गाली देते हैं. नामदार परिवार के ज्यादातर लोग जमानत पर हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को पसंद करते हैं जो जमानत पर हो. ये साहू समाज जो यहां पर रहते हैं अगर गुजरात में होते तो मोदी लिखते. साउथ में होते तो बनिहार होते'.

कांग्रेस पर बरसे मोदी

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि, 'जमानती नामदारों का खेल बड़ा है. इन्होंने देश की सुरक्षा में भी दलाली की है. बोफोर्स घोटाला याद है न. हाल ही में इन्होंने एक और बड़ा घोटाला कर डाला है. तुगलक रोड चुनाव घोटाला, तुगलक रोड के एक कांग्रेस नेता के घर से करोड़ों रुपए इधर-उधर किए हैं. गरीबों के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जो पैसे भेजे थे, उसे भी इन लोगों ने मार लिया. गर्भवती माताओं का निवाला भी मार लिया, ऐसे लोगों को माफ करेंगे क्या. कांग्रेस ने एक-एक रैली और होर्डिंग्स से महिलाओं और कुपोषित बच्चों के हक के पैसे लगाए हैं. चुनाव में काला धन निकालने के लिए गरीबों के साथ जुल्म किया है, लेकिन मैं भी चौकीदार हूं. गर्भवती महिलाओं और बच्चों के दोषियों को सजा दिला के रहूंगा. 2022 तक हर गरीब परिवार को पक्का मकान हम देंगे. हमारी सरकार ने किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे जमा कराने की योजना भी शुरू की है'.

भाटापारा की सभा में रायपुर, जांजगीर चांपा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, सहित प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद रमेश बैस, गौरीशंकर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, शिवरतन शर्मा, दयालदास मौजूद रहे.

भाटापारा: बलौदाबाजार के भाटापारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम सभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जोहार और जय छत्तीसगढ़ महतारी के साथ भाषण की शुरुआत की और भाजपा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

पीएम ने सभा को किया संबोधित

2014 में आपके समर्थन से दिल्ली पहुंचा

पीएम ने कहा कि, 'ये शहीद वीर नारायण सिंह जी की धरती है, जिन्होंने समाज के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया था. 2014 में आपके समर्थन से ही मैं दिल्ली पहुंचा. बड़े-बड़े निर्णय ले पाया और बड़े बड़े लोगों से टकरा पाया'.

घर में घुसकर दुश्मन को मारता है भारत

मोदी ने कहा कि, '5 साल तक मेरे साथ डटकर खड़े रहने के लिए मैं आप सबका आभार प्रकट करता हूं. ये चुनाव सिर्फ दल चुनने का चुनाव नहीं है ये विश्व पटल पर भारत का नाम ऊंचा करने का चुनाव है. आज भारत पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करता है. आज भारत दूसरे देश में घुसकर दुश्मनों को मारता है'.

बीजेपी के माहौल से विरोधियों की नींद उड़ी

पीएम ने कहा कि, 'भारत न केवल धरती पर बल्कि आसमान में भी दुश्मनों के सेटेलाइट को भी मार सकता है, ये मोदी ने नहीं बल्कि आप सबके एक वोट ने किया है. 2014 में जो एक एक वोट मोदी के खाते में आया इसीलिए देश आगे बढ़ रहा है. आज देश में जो बीजेपी का माहौल है उससे विरोधियों की नींद उड़ गई है.

आज मुझे गाली दी है कल आदिवासियों को देंगे

उन्होंने कहा कि, 'मुझे गंदी-गंदी गाली देते रहते हैं, आपके इस चौकीदार को नीचा दिखाने के लिए चोर बोल दिया. ये मानसिकता नीचा दिखाने वाली मानसिकता है. आज मोदी को गाली दी है कल आदिवासियों को गाली देंगे. ये पूरे आदिवासियों को गाली देते हैं. नामदार परिवार के ज्यादातर लोग जमानत पर हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को पसंद करते हैं जो जमानत पर हो. ये साहू समाज जो यहां पर रहते हैं अगर गुजरात में होते तो मोदी लिखते. साउथ में होते तो बनिहार होते'.

कांग्रेस पर बरसे मोदी

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि, 'जमानती नामदारों का खेल बड़ा है. इन्होंने देश की सुरक्षा में भी दलाली की है. बोफोर्स घोटाला याद है न. हाल ही में इन्होंने एक और बड़ा घोटाला कर डाला है. तुगलक रोड चुनाव घोटाला, तुगलक रोड के एक कांग्रेस नेता के घर से करोड़ों रुपए इधर-उधर किए हैं. गरीबों के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जो पैसे भेजे थे, उसे भी इन लोगों ने मार लिया. गर्भवती माताओं का निवाला भी मार लिया, ऐसे लोगों को माफ करेंगे क्या. कांग्रेस ने एक-एक रैली और होर्डिंग्स से महिलाओं और कुपोषित बच्चों के हक के पैसे लगाए हैं. चुनाव में काला धन निकालने के लिए गरीबों के साथ जुल्म किया है, लेकिन मैं भी चौकीदार हूं. गर्भवती महिलाओं और बच्चों के दोषियों को सजा दिला के रहूंगा. 2022 तक हर गरीब परिवार को पक्का मकान हम देंगे. हमारी सरकार ने किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे जमा कराने की योजना भी शुरू की है'.

भाटापारा की सभा में रायपुर, जांजगीर चांपा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, सहित प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद रमेश बैस, गौरीशंकर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, शिवरतन शर्मा, दयालदास मौजूद रहे.

1404 RPR DR RAMAN SING ON CHOTA MAN BYTE DR RAMAN
Last Updated : Apr 16, 2019, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.