ETV Bharat / state

भाटापारा: गर्मी की छुट्टीयां बिताने मौसी के घर आई किशोरी, मौसा ने लूट ली आबरू - chhattisgarh news

किशोरी अपनी गर्मी की छुट्टीयां मनाने के लिए हैदाराबाद से भाटापारा गई थी. जहां पर मौसा ने उसके साथ जबरदस्ती की.

दुष्कर्म
author img

By

Published : May 29, 2019, 8:11 AM IST

Updated : May 29, 2019, 8:33 AM IST

भाटापारा : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल एक किशोरी गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए हैदाराबाद से भाटापारा आई थी . पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके मौसा ने ही उसकी इज्जत लूट ली.

मौसा पर लगा रेप का आरोप

छुट्टियां मनाने आई थी मौसी के घर

हैदाराबाद में रहने वाली पीड़िता स्कूल की छुट्टीयों के दिनों में मौसी के घर छुट्टियां मनाने आई थी. पीड़ित का आरोप है कि 15 अप्रैल की रात को जब उसका मौसा लक्ष्मी टंडन और उसका दोस्त निर्मल टंडन घर में शराब पी रहे थे, उसी दौरान मौसी निषा टंडन ने उसे शराब पी रहे पति और उसके दोस्त के पास भेज दिया.

मौसा पर दुष्कर्म का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि पास पहुंचने पर पहले तो मौसा ने उसपर शराब पीने के लिए दबाव बनाया, लेकिन मना करने पर कोल्डड्रिंक में शराब मिला कर पीला दिया. कोल्डड्रिंक पीने के बाद पीड़िता को होश नहीं रहा और सुबह होने पर जब पीड़ित लड़की का नशा उतरा तब जाकर उसे अपने साथ हुई दरिंदगी का एहसास हुआ. मौसा-मौसी के डर से उस वक्त तो उससे किसी को कुछ नहीं बताया और वापस अपने घर हैदराबाद आने पर उसने पिता को वारदात की जानकारी दी.

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

लड़की ने पिता ने भाटापारा पहुंचकर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

भाटापारा : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल एक किशोरी गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए हैदाराबाद से भाटापारा आई थी . पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके मौसा ने ही उसकी इज्जत लूट ली.

मौसा पर लगा रेप का आरोप

छुट्टियां मनाने आई थी मौसी के घर

हैदाराबाद में रहने वाली पीड़िता स्कूल की छुट्टीयों के दिनों में मौसी के घर छुट्टियां मनाने आई थी. पीड़ित का आरोप है कि 15 अप्रैल की रात को जब उसका मौसा लक्ष्मी टंडन और उसका दोस्त निर्मल टंडन घर में शराब पी रहे थे, उसी दौरान मौसी निषा टंडन ने उसे शराब पी रहे पति और उसके दोस्त के पास भेज दिया.

मौसा पर दुष्कर्म का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि पास पहुंचने पर पहले तो मौसा ने उसपर शराब पीने के लिए दबाव बनाया, लेकिन मना करने पर कोल्डड्रिंक में शराब मिला कर पीला दिया. कोल्डड्रिंक पीने के बाद पीड़िता को होश नहीं रहा और सुबह होने पर जब पीड़ित लड़की का नशा उतरा तब जाकर उसे अपने साथ हुई दरिंदगी का एहसास हुआ. मौसा-मौसी के डर से उस वक्त तो उससे किसी को कुछ नहीं बताया और वापस अपने घर हैदराबाद आने पर उसने पिता को वारदात की जानकारी दी.

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

लड़की ने पिता ने भाटापारा पहुंचकर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:भाटापारा - भाटापारा के महासती वार्ड मे नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने। हैदाराबाद मे रहने वाली पीड़ीता अपने स्कुल के छुट्टीयो के दिनो मे अपने मौसा लक्ष्मी टंडन और मौसी निषा टंडन के घर भाटापारा के महासती वार्ड निवास पर आई हुई थी , 15 अप्रैल की रात को जब पीड़ीता का मौसा लक्ष्मी टंडन और उसका दोस्त निर्मल टंडन लक्ष्मी के घर पर शराब का सेवन कर रहे थे तभी पीड़ीता बाहर से खेलकर मौसा के घर आई तभी उसकी मौसी निषा टंडन ने अपनी नाबालिक भतिजी को शराब पी रहे अपने पति और उसके दोस्त के पास भेजी जिसके बाद पीड़ीता को भी शराब पीने के लिए बोला गया लेकिन मना करने पर पीड़ीता को कोल्ड्रींक पीने के लिए दिया गया जिसके पीने के बाद पीड़ीता को होस नही रहा और सुबह होने पर पीड़ीता को एहसास हुआ कि कोल्ड्रींग मे नषा करने वाली कोई चीज थी जिससे मुझे नींद आ गई और अपने साथ दुष्कर्म होने का एहसास हुआ जिसके बाद अपने मौसा मौसी के डर से किसी को कुछ नही बताया और जब वापस अपने घर हैदराबाद गई उसके बाद अपने पिता को सब बाते बताई जिसके बाद उसके पिता जी ने उसे भाटापारा लाया और थाने मे रिपेार्ट दर्ज करायी जिसके बाद पीड़ीता के मौसा मौसी को गिरफ्तार किया लेकिन आरोपीयो का साथी निर्मल सिंधी फरार हो गया जिसकी पतासाजी की जा रही है, आरोपीयो के उपर पास्को एक्ट के साथ दुष्कर्म की धारा लगाकर पुलिस विवेचना कर रही है।


बाइट - नाबालिक पीड़िता - मै हैदराबाद मे रहती थी हैदराबाद से जब मै यहां अपने मौसी के यहां छुट्टीयां मनाने आई थी मेरे मौसा मौसी , मेरे मौसी का नाम है निषा टंडन और मेरे मौसा का नाम है लक्ष्मी टंडन उनके दोस्त निर्मल सिंधी है उनका सरनेम मुझे नही मालूम , तो उन लोगो ने शराब पीने के बाद मुझे भी कोल्ड्रींग मे नषीली पदार्थ मिला के दे दिया था उसके 5 मिनट बाद मुझे होंस नही था , फिर उन लोगो ने मेरे साथ रात मे दुष्कर्म किया सुबह मुझे पता चला तो मैने अपने पापा को बोल के यहां आके रिपोर्ट दर्ज करायी।


बाइट - के.एल.यादव,टीआई शहर थाना भाटापारा - ये महासती वार्ड का मामला है,पीड़ीता है जो हैदराबाद से अपने मौसी मौसा के यहां घुमने आई थी 15.04.2019 को उसका मौसा है लक्ष्मी कुमार टंडन और मौसी है निसा टंडन के साथ मिलकर निर्मल सिंधी के द्वारा रात्रि मे शराब पीने के दौरान नसीली पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है जिसकी षिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी लक्ष्मी टंडन और निषा टंडन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया,एवं निर्मल सिंधी की तलाष की जा रही है।
Body:nConclusion:n
Last Updated : May 29, 2019, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.