बलौदाबाजार : जिले में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को तस्वीरों के जरिए लोगों को दिखाया जा रहा है. जनसंपर्क विभाग सह-सूचना शिविर का आयोजन हाट बाजारों में कर रहा है. जिले में ग्राम पंचायत करहीबाजार के साप्ताहिक हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया.
छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजनाओ की जानकारी देने के लिए सरकार ने यह पहल की है. प्रदेश के अलग-अलग जिले में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तस्वीरों के माध्यम से सरकार की तमाम योजना और उपलब्धि के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है. प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल, उन्नति का हर्ष, किसान गुटका सहित अन्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का निशुल्क वितरण कर रहा है.
'17 टीकाकरण केंद्रों में हर रोज 120 लोगों को लग रहा कोरोना टीका'
योजनाओं की दी गई जानकारी
फोटो प्रर्दशनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई.
प्रदर्शनी में जुटी लोगों की भीड़
साप्ताहिक बाजार के दिन फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी देखने लोगों की भीड़ जुटी रही. लोगों को पत्रिका का भी वितरण किया जा रहा है, जिसमें सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी है. प्रदर्शनी में आये करहीबाजार के साथ ही आसपास के गांव के लोगों ने भी देखा. उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की.