बालौदा बाजार: भाटापारा के सिमरा थाना अंतर्गत हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव की घटना घटी थी जिसके बाद एक समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया था.
इसे लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने शिकायत की है. उन्होंने फेसबुक पर किए पोस्ट को लेकर कलेक्टर से शिकायत की और कहा कि ये धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने वाला पोस्ट है. इस पर कानूनन कार्रवाई होनी चाहिए.
पोस्ट की शिकायत करने कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, बालौदा बाजार पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, विद्या भूषण शुक्ला समेत अन्य कांग्रेसी पहुंचे थे.