बलौदा बाजार : जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र में बरसात का मौसम आते ही सर्पदंश का मामला लगातार सामने आ रहा है और यहां के लोगों के अंधविश्वास के कारण सर्पदंश से पीड़ित लोगों का इलाज भी नहीं हो रहा है, जिसके कारण इनकी मृत्यु हो जा रही है.
बता दें कि बिलाईगढ़ क्षेत्र चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है, जंगल से घिरे होने के कारण इस क्षेत्र में जहरीले सांप जैसे- करैत, वाईपर और नाग प्रजाति के सांप जिसे स्थानीय भाषा में गेंहुवा डोमी कहा जाता है. यह सबसे ज्यादा यहां पाया जाता है. बरसात का मौसम आते ही जमीन गर्म हो जाती है और बिल में पानीभर जाने की वजह से ये सांप बिल से निकलकर घर में घुस जाते हैं, यहीं कारण है कि बिलाईगढ़ अंचल में सर्पदंश के मामले बढ़े हैं.
पढ़ें : धमतरी: सीएम भूपेश के लिए दुगली गांव है खास, 20 अगस्त को देंगे 150 करोड़ की सौगात
अंधविश्वास का फैला है जाल
बिलाईगढ़ क्षेत्र में बीते एक महीने में 3 लोगों ने सर्पदंश के कारण अपनी जान गंवाई है. यह आकड़े थाने में दर्ज है, लेकिन ऐसे और कई लोग हैं, जिनका रिकार्ड थाने में दर्ज नहीं है.
दी जाती है एंटी स्नैक वैक्सीन
बरसात शुरू होने से पहले ही सभी शासकीय अस्पतालों में सर्पदंश से बचाने के लिए एंटी स्नैक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है. इस वैक्सीन के उपयोग से सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. अगर किसी व्यक्ति को जहरीले सांप ने डस लिया है, तो उसे तत्काल सबसे पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाना चाहिए. सही समय पर सही इलाज मिलने से सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.