बलौदाबाजार : शहर की पुरानी बस्ती के लोगों ने जिला कार्यालय पहुंचकर बस्ती में अवैध काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रहवासियों का कहना है कि, 'बस्ती में बदमाशों द्वारा अवैध बिक्री, गांजा तस्करी, लूटपाट और छेड़छाड़ की जाती है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती'.
महिलाओं का कहना है कि, 'भैंसा पचरा में रहने वाले दीवार बस्ती के बदमाशों द्वारा महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया जाता है, साथ ही बस्ती से गुजरने वाले लोगों के साथ चोरी और लूटपाट की घटना होती रहती है, जिसके कारण मोहल्ले का वातावरण खराब होता है और लोगों का रहना और वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है'.
लोगों का कहना है कि, 'बदमाशों का विरोध करने पर उनके द्वारा मारपीट की जाती है'. बदमाशों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में बस्तीवासी जिला कार्यालय परिसर पहुंचे और एसपी, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की. साथ ही रहवासियों ने कहा है कि, जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा'.