बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ में 11 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा प्रोजेक्ट्स 'जल आवर्धन योजना' अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ता दिख रहा है. इस भीषण गर्मी में इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वहीं लोगों को पानी देने के लिए बन रहे 'जल आवर्धन योजना' ही पानी की कमी का सबब बन गया है.
शहर में पानी की किल्लत
नगरवासियों ने कई बार मामले में पीएचई विभाग के जिम्मेदारों से शिकायत की है, लेकिन किसी ने इनकी ओर नहीं देखा. विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदारों की उदासीनता के कारण नगरवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. नगरवासी एक-एक बूंद पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है.
पढ़ें : तालाब सूखते ही शहर में मचा हड़कंप, पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोग
आश्वासन लगा नगरवासियों के हाथ
मामले में ईई पांडे का कहना है कि नगर के तीन जोन में पाइप का काम किया जाना था, जिसमें दो जोन का काम पूरा हो चुका है. बचे हुए काम का फिर से ई-टेंडर जारी किया गया है. जिसे लेकर वर्क ऑर्डर के साथ जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा.