बलौदाबाजार: कसडोल नगर पंचायत में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हो गया है. इसमें कसडोल नगर पंचायत के 3323, मतदाताओं में से करीब 74.96 प्रतिशत मत पड़े और कसडोल नगर पंचायत के 15 वार्डों के 64 प्रत्याशिओं का भविष्य शनिवार को मतपेटियों में कैद हो गया है. बीजेपी कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशिओं ने भी अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
मतदाता सुबह से ही घरों से निकल कर मतदान करने पहुंचे. मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा आगे नजर आई और बुजुर्गों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. नगर में शांति और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस और प्रशासन लागातर मुस्तैद रहा और नगर के हर वार्डों में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करती रही. जिसकी वजह से नगर में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और नगर में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन हुआ.
पढ़ें- जिला पंचायत सीईओ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कांग्रेस सहित निर्दलियों ने किए जीत के दावे
वहीं प्रत्याशिओं की अगर बात की जाए, तो बीजेपी, कांग्रेस सहित निर्दलियों ने भी अपने अपने जीत दावे किए, लेकिन 24 दिसंबर को जब मतपत्रों की गिनती होगी, तो जीत का सेहरा किसके सर बंधता है, ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.