बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव रॉय संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत हुआ. कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनसे मुलाकात करने पहुंचे. क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर काफी उत्साह था. विधायक चंद्रदेव रॉय ने संसदीय सचिव बनाए जाने के लिए CM भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है.
विधायक चंद्रदेव रॉय जिला कार्यालय से होते हुए कसडोल, बिलाईगढ़, भटगांव और सरसींवा कार्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अपने निजी निवास बालपुर पहुंचे. जहां चंद्रदेव रॉय के संसदीय सचिव बनने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. कार्यकर्ताओं ने चंद्रदेव रॉय का आतिशबाजी कर फूल मालाओं से स्वागत किया. अनुविभागीय अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया है. बता दें विधायक चंद्रदेव रॉय एक शिक्षक थे, जहां से राजनीति कदम रखकर वो आज एक संसदीय सचिव बन चुके हैं.
चंद्रदेव रॉय ने कहा कि बिलाईगढ़ क्षेत्र हमेशा से ही उपेक्षित रहा है. ऐसे में पहली बार बिलाईगढ़ विधानसभा को संसदीय सचिव मिला है. मैं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही साथ मैं CM भूपेश बघेल का और मंत्रि मंडल के साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहता हुं.
पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 64 नए मरीज
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ताक पर नियम
संसदीय सचिव चंद्रदेव रॉय के आगमन को लेकर कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. यहां तक की कई नेता, कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी भी बिना मास्क के नजर आए. हाल के दिनों में पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. ऐसे में लापरवाही भारी भी पड़ सकती है.