बलौदाबाजार: राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप जिले के 151 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी रविवार से शुरू हो गई है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने भरसेला सोसायटी के खरीदी केंद्र कुकुरदी में धान खरीदी की शुरुआत की. उन्होंने कांटा-बांट सजाकर भरसेली के किसान छवि श्याम वर्मा के लाए धान को तौला.
धान खरीदी शुरू होने से किसानों में काफी उत्साह दिखा. समिति प्रबंधन ने धान बेचने आए किसानों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. उनका मुंह मीठा कराया. कुकुरदी में 670 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया. पहले दिन 7 किसानों ने अपने धान बेचे. पूरे जिले में पहले दिन रविवार को 1284 किसानों ने टोकन जारी कराया. लगभग 56 हजार क्विंटल धान की खरीदी का अनुमान है.
बता दें कि जिले में 1 लाख 51 हजार किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. जिले की 86 समितियों के 151 उपार्जन केंद्रों के जरिये उनका धान खरीदा जाएगा. धान की खरीदी फिलहाल समर्थन मूल्य पर मोटा और सरना 1815 रुपए प्रति क्विंटल और पतला 1835 रुपए प्रति क्विंटल पर की जा रही है.
कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में आए कुछ किसानों जिनमें हेमशंकर वर्मा, सीताराम, दौलतराम, डोमन आदि से चर्चा कर खेती-बाड़ी और उनके इस साल उत्पादन की जानकारी ली. धान को अच्छी तरह सुखाकर और साफ-सफाई कर बेचने का आग्रह किया. सहकारी बैंक के नोडल अफसर साहू ने कहा कि बेचे गए धान का भुगतान कल-परसों तक हो जाएगा.