ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: जब कांटा-बांट लेकर कलेक्टर ने तौला धान

जिले के 151 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी रविवार से शुरू हो गई है. कलेक्टर ने कांटा-बांट सजाकर भरसेली के किसान छवि श्याम वर्मा के लाए धान को तौला.

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 11:50 PM IST

paddy-purchase-started-farmers-arriving-with-crops
कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में सजाया कांटा-बांट

बलौदाबाजार: राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप जिले के 151 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी रविवार से शुरू हो गई है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने भरसेला सोसायटी के खरीदी केंद्र कुकुरदी में धान खरीदी की शुरुआत की. उन्होंने कांटा-बांट सजाकर भरसेली के किसान छवि श्याम वर्मा के लाए धान को तौला.

जब कांटा-बांट लेकर कलेक्टर ने तौला धान

धान खरीदी शुरू होने से किसानों में काफी उत्साह दिखा. समिति प्रबंधन ने धान बेचने आए किसानों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. उनका मुंह मीठा कराया. कुकुरदी में 670 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया. पहले दिन 7 किसानों ने अपने धान बेचे. पूरे जिले में पहले दिन रविवार को 1284 किसानों ने टोकन जारी कराया. लगभग 56 हजार क्विंटल धान की खरीदी का अनुमान है.

बता दें कि जिले में 1 लाख 51 हजार किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. जिले की 86 समितियों के 151 उपार्जन केंद्रों के जरिये उनका धान खरीदा जाएगा. धान की खरीदी फिलहाल समर्थन मूल्य पर मोटा और सरना 1815 रुपए प्रति क्विंटल और पतला 1835 रुपए प्रति क्विंटल पर की जा रही है.

कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में आए कुछ किसानों जिनमें हेमशंकर वर्मा, सीताराम, दौलतराम, डोमन आदि से चर्चा कर खेती-बाड़ी और उनके इस साल उत्पादन की जानकारी ली. धान को अच्छी तरह सुखाकर और साफ-सफाई कर बेचने का आग्रह किया. सहकारी बैंक के नोडल अफसर साहू ने कहा कि बेचे गए धान का भुगतान कल-परसों तक हो जाएगा.

बलौदाबाजार: राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप जिले के 151 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी रविवार से शुरू हो गई है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने भरसेला सोसायटी के खरीदी केंद्र कुकुरदी में धान खरीदी की शुरुआत की. उन्होंने कांटा-बांट सजाकर भरसेली के किसान छवि श्याम वर्मा के लाए धान को तौला.

जब कांटा-बांट लेकर कलेक्टर ने तौला धान

धान खरीदी शुरू होने से किसानों में काफी उत्साह दिखा. समिति प्रबंधन ने धान बेचने आए किसानों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. उनका मुंह मीठा कराया. कुकुरदी में 670 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया. पहले दिन 7 किसानों ने अपने धान बेचे. पूरे जिले में पहले दिन रविवार को 1284 किसानों ने टोकन जारी कराया. लगभग 56 हजार क्विंटल धान की खरीदी का अनुमान है.

बता दें कि जिले में 1 लाख 51 हजार किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. जिले की 86 समितियों के 151 उपार्जन केंद्रों के जरिये उनका धान खरीदा जाएगा. धान की खरीदी फिलहाल समर्थन मूल्य पर मोटा और सरना 1815 रुपए प्रति क्विंटल और पतला 1835 रुपए प्रति क्विंटल पर की जा रही है.

कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में आए कुछ किसानों जिनमें हेमशंकर वर्मा, सीताराम, दौलतराम, डोमन आदि से चर्चा कर खेती-बाड़ी और उनके इस साल उत्पादन की जानकारी ली. धान को अच्छी तरह सुखाकर और साफ-सफाई कर बेचने का आग्रह किया. सहकारी बैंक के नोडल अफसर साहू ने कहा कि बेचे गए धान का भुगतान कल-परसों तक हो जाएगा.

Intro:
बलौदाबाजार :- राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप जिले की 151 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी आज से शुरू हो गई। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीतु कमल ने बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत भरसेला सोसाइटी के खरीदी केंद्र कुकुरदी में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कांटा-बांट सजाकर भरसेली के किसान श्री छबि श्याम वर्मा द्वारा लाये गए धान की तौल लगाकर लगभग ढाई महीने तक चलने वाले राज्य सरकार के किसान हितैषी महत्वपूर्ण अभियान का आगाज़ किया। धान खरीदी शुरू होने पर किसानों में काफी उत्साह था। समिति प्रबंधन ने आज धान बेचने आये किसानों के माथे पर तिलक लगाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और खुशी में उनका मुंह मीठा कराया।Body:बलौदाबाजार तहसील के खरीदी केंद्र कुकुरदी में 670 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। पहले दिन आज 7 किसानों ने अपने धान का विक्रय किया। उनका लगभग 4 सौ क्विन्टल समर्थन मूल्य पर समिति में खरीदा गया। पूरे जिले में पहले दिन आज एक हज़ार 284 किसानों ने टोकन इशू कराया है। उनका लगभग 56 हज़ार क्विन्टल धान की खरीदी का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि जिले में 1 लाख 51 हज़ार किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। जिले की 86 समितियों के 151 उपार्जन केंद्रों के जरिये उनका धान खरीदा जाएगा। धान की खरीदी फिलहाल समर्थन मूल्य पर मोटा एवं सरना 1815 रुपये प्रति क्विन्टल और पतला 1835 रुपये रूपये पति क्विंटल पर की जा रही है। कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में आये कुछ किसानों - हेमशंकर वर्मा, सीताराम, दौलतराम, डोमन आदि से चर्चा कर खेती-बाड़ी और उनके इस साल उत्पादन की जानकारी ली। धान को अच्छी तरह सुखाकर और साफ-सफाई कर बेचने लाने का आग्रह किसानों से किया। किसानों ने खरीदी केंद्र पर की गई व्यवस्था एवं सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। सहकारी बैंक के नोडल अफसर श्री साहू ने कहा कि आज बेचे गए धान का भुगतान कल-परसों तक हो जायेगा। Conclusion:बाइट - कार्तिकेय गोयल - कलेक्टर
Last Updated : Dec 1, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.