ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में 31 हजार के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या - टोटल लॉकडाउन

बलौदा बाजार में लॉकडाउन के 22 दिन पूरे हो गए हैं. बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या में कोई कमी नहीं आई है. जिले में अब कोरोना के केस 31 हजार के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 296 हो गई है.

Number of corona infected increased in Balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ा
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:18 PM IST

बलौदा बाजारः 11 अप्रैल से बलौदा बाजार जिले में टोटल लॉकडाउन है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन के 22 दिन पूरे हो चुके हैं. फिर भी नए संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. साथ ही मौत के आंकड़े भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में सोमवार को 2615 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 747 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 4 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिले में अब कोरोना के मामले 31 हजार के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 300 के करीब पहुंच गया है.

सोमवार को मिले 747 नए कोरोना मरीज

जिले में सोमवार को 2,615 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 747 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 30 हजार 995 हो गई है. कोरोनों से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. सोमवार को कुल 927 मरीज कोरोना को हराये हैं. इसके साथ ही जिले में अब 7 हजार 810 एक्टिव मरीज हो गए हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. जिले में सोमवार को 4 मरीजों की मौत के साथ अब कुल मौतों की संख्या 296 तक पहुंच गई है.

कोंडागांव के फरसगांव में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत

कोरोना से निपटने जनप्रतिनिधियों का मिल रहा सहयोग

जिले के कोरोना संक्रमण की रफ्तार लागतार बढ़ती जा रही है. जिससे जिले में कोरोना से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों की खरीदारी की जा रही है. अस्पतालों में संसाधनों के अभाव देखकर व्यापारी और जनप्रतिनिधि सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं. सक्षम जिलेवासी कोरोना से निपटने की तैयारियों के लिए दान दे रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण में जरूरी सामानों और संसाधनों की पूर्ति हो सके. सांसद सुनील सोनी ने सांसद निधि से 20 लाख रुपये और सांसद छाया वर्मा ने सांसद निधि से 10 लाख रुपये का सहयोग किया है. इन पैसों से एम्बुलेंस और जरूरी संसाधनों की खरीदी की जा रही है. इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा ने भी कोरोना से निपटने के लिए 2 ऑक्सीजन मशीन कसडोल कोविड अस्पताल में दान दिए थे. जिले के अन्य व्यवपारी और समाज के लोग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं.

बलौदा बाजारः 11 अप्रैल से बलौदा बाजार जिले में टोटल लॉकडाउन है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन के 22 दिन पूरे हो चुके हैं. फिर भी नए संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. साथ ही मौत के आंकड़े भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में सोमवार को 2615 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 747 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 4 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिले में अब कोरोना के मामले 31 हजार के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 300 के करीब पहुंच गया है.

सोमवार को मिले 747 नए कोरोना मरीज

जिले में सोमवार को 2,615 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 747 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 30 हजार 995 हो गई है. कोरोनों से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. सोमवार को कुल 927 मरीज कोरोना को हराये हैं. इसके साथ ही जिले में अब 7 हजार 810 एक्टिव मरीज हो गए हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. जिले में सोमवार को 4 मरीजों की मौत के साथ अब कुल मौतों की संख्या 296 तक पहुंच गई है.

कोंडागांव के फरसगांव में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत

कोरोना से निपटने जनप्रतिनिधियों का मिल रहा सहयोग

जिले के कोरोना संक्रमण की रफ्तार लागतार बढ़ती जा रही है. जिससे जिले में कोरोना से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों की खरीदारी की जा रही है. अस्पतालों में संसाधनों के अभाव देखकर व्यापारी और जनप्रतिनिधि सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं. सक्षम जिलेवासी कोरोना से निपटने की तैयारियों के लिए दान दे रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण में जरूरी सामानों और संसाधनों की पूर्ति हो सके. सांसद सुनील सोनी ने सांसद निधि से 20 लाख रुपये और सांसद छाया वर्मा ने सांसद निधि से 10 लाख रुपये का सहयोग किया है. इन पैसों से एम्बुलेंस और जरूरी संसाधनों की खरीदी की जा रही है. इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा ने भी कोरोना से निपटने के लिए 2 ऑक्सीजन मशीन कसडोल कोविड अस्पताल में दान दिए थे. जिले के अन्य व्यवपारी और समाज के लोग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.