बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ में NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है. NSUI के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं किया, जिससे लोगों को गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
इस दौरान जिला महासचिव दीपक टंडन ने केंद्र सरकार पर गरीब कल्याण योजना को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ और सिर्फ चुनावी जुमले करते हैं. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जनता को झांसा में लेते हैं. बिहार में अभी चुनाव है, इसलिए मोदी जी ओछी राजनीति कर रहे हैं.
राजनांदगांव में गुरुवार और रविवार को बाजार रहेंगे बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश
नरेंद्र मोदी सरकार पर उपेक्षा का आरोप
दीपक टंडन ने कहा कि जब उनके अचानक लिए गए फैसले लॉकडाउन से लाखों गरीब मजदूर सड़कों पर भटक रहे थे, कभी कोई भूख से मर रहा था, तो कोई रेल की पटरी पर मर गया. तब उनकी सहानुभूति कहां गई थी. अब जब बिहार में चुनाव आया है, तो आपको गरीबों का दर्द दिख रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार हमेशा कांग्रेस शासित राज्यों को उपेक्षा करती आई है.
राजनांदगांव: चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने विधायक और कांग्रेस नेता नवाज खान से की मुलाकात
'छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल'
दीपक टंटन ने कहा कि गरीब कल्याण योजना की जरूरत छत्तीसगढ़ की जनता को भी है, लेकिन बीजेपी सांसदों को कोई मतलब ही नहीं है. गुहाराम अजगले को ज्ञात होना चाहिए कि उनको छत्तीसगढ़ की जनता ने निर्वाचित किया है. सांसद महोदय छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल कर रहे हैं. ये इनकी ओछी और गंदी राजनीति है, जो सिर्फ जनता के पास चुनाव के समय चुनावी जुमले लेकर आते हैं.
छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार
इस दौरान NSUI के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ के साथ सौतेलापन करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण योजना लागू करने की मांग की है.