बलौदा बाजार: भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर में बीते रात भतीजे ने अपने चाचा की लकड़ी के बत्ते से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस विषय में थाना प्रभारी रोशन राजपूत ने बताया कि राजू साहू ने जमीन विवाद में अपने घर के सामने चाचा तोरण साहू के सिर में लकड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर (nephew killed uncle in land dispute in bhatapara of baloda bazar ) दी. सूचना पाकर ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने बताया आरोपी भतीजा है आदतन अपराधी: भाटापारा से 15 किमी दुर सिंगारपुर मे दर्दनाक घटना सामने आई. सिंगारपुर निवासी तोरण साहू गांव में बढ़ई का काम करता था. राजू साहू जो तोरण साहू का भतीजा है, उसने पीट-पीटकर अपने चाचा की हत्या कर दी. आरोपी को शराब की लत और गलत धंधो में अक्सर लिप्त रहता है. कई बार जेल की हवा भी खा चपका है. आरोपी भतीजे ने अपने चाचा के सिर पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया, जिससे उसके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Coaching Girl Murder In Kota: कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध किशन
जमीन विवाद बना घटना का कारण: सिंगारपुर मे हुए घटना का कारण वैसे जमीन विवाद बना है. तोरण साहू और उसके भाईयो के बीच जमीन के बंटवारे की बात करें तो बहुत पहले ही बंटवारा हो चुका था. लेकिन हत्यारे भतीजे का कहना था कि जमीन पर चाचा तोरण ने जबरदस्ती हक बना रखा था. जिससे वो आक्रोशित था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.