बलौदा बाजार: कसडोल नगर में शुकवार शुक्रवार को लॉकडाउन तोड़कर कपड़ा दुकान का शटर गिराकर कपड़ा बेच रहे स्टोर को नगर पंचायत ने सील कर दिया है. कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है और इस बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराए जाने का आदेश सरकार ने पहले दिया है. लेकिन इस सब के बीच नगर में चंद रुपयों के खातिर लॉकडाउन को तोड़कर चोरी-छिपे कपड़ा बेच रहे स्टोर को नगर पंचायत और राजस्व की टीम ने सील कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमारी की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग थोड़े से मुनाफे के लिए जान जोखिम में डालकर लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे हैं.
वहीं नगर पंचायत और राजस्व की टीम ने स्टोर को सील करने के बाद नगरवासियों को धैर्य रखने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की है.