ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : विधायक चंद्रदेव ने 45 किसानों को बांटा खाद और बीज - शासकीय उद्यान विभाग

बलौदाबाजार में किसानों को बागवानी योजना के तहत शासकीय उद्यान विभाग पेंड्रावन में विधायक चंद्रदेव राय ने 45 किसानों को प्याज के बीज-खाद और दवाइयों का वितरण किया.

बागवानी योजना के तहत विधायक चंद्रदेव राय ने किया खाद-बीजों का वितरण
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 10:23 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार बागवानी योजना के तहत बीज-खाद और दवाई वितरित कर रही है, जिससे किसान अपने बाड़ी में फसलों का उन्नत पैदावार कर अपनी आय बढ़ा सकें. इसी के तहत शासकीय उद्यान विभाग पेंड्रावन में विधायक चंद्रदेव राय ने बिलाईगढ़ क्षेत्र में बागवानी योजना का शुभारंभ करते हुए 45 किसानों को प्याज के बीज-खाद और दवाइयों का वितरण किया.

विधायक चंद्रदेव ने 45 किसानों को बांटा खाद और बीज

बता दें कि उद्यान विभाग पेंड्रावन की ओर से टारगेट में रखते हुए किसानों को बागवानी योजनाओं के तहत 50 किलो बीज का वितरण किया जाना था.

विधायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को प्राथमिकता देते हुए किसानों की हरसंभव मदद करने के लिए बीज- खाद और दवाइयों का वितरण कर रही है, ताकि किसान अपने बाड़ियों में अलग-अलग किस्म के फसल लगाकर उनका लाभ ले सकें.

पढ़े: गरियाबंद : वन भैंसों के संरक्षण के लिए असम से आएंगे 5 नए मेहमान

वहीं लाभांवित किसानों ने बताया कि प्याज की कम पैदावार और महंगाई को देखते हुए अपनी बाड़ी में प्याज लगाने का निर्णय लिया है जिसके तहत लगभग 2 एकड़ प्लाट में प्याज रोपण किया गया है.

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार बागवानी योजना के तहत बीज-खाद और दवाई वितरित कर रही है, जिससे किसान अपने बाड़ी में फसलों का उन्नत पैदावार कर अपनी आय बढ़ा सकें. इसी के तहत शासकीय उद्यान विभाग पेंड्रावन में विधायक चंद्रदेव राय ने बिलाईगढ़ क्षेत्र में बागवानी योजना का शुभारंभ करते हुए 45 किसानों को प्याज के बीज-खाद और दवाइयों का वितरण किया.

विधायक चंद्रदेव ने 45 किसानों को बांटा खाद और बीज

बता दें कि उद्यान विभाग पेंड्रावन की ओर से टारगेट में रखते हुए किसानों को बागवानी योजनाओं के तहत 50 किलो बीज का वितरण किया जाना था.

विधायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को प्राथमिकता देते हुए किसानों की हरसंभव मदद करने के लिए बीज- खाद और दवाइयों का वितरण कर रही है, ताकि किसान अपने बाड़ियों में अलग-अलग किस्म के फसल लगाकर उनका लाभ ले सकें.

पढ़े: गरियाबंद : वन भैंसों के संरक्षण के लिए असम से आएंगे 5 नए मेहमान

वहीं लाभांवित किसानों ने बताया कि प्याज की कम पैदावार और महंगाई को देखते हुए अपनी बाड़ी में प्याज लगाने का निर्णय लिया है जिसके तहत लगभग 2 एकड़ प्लाट में प्याज रोपण किया गया है.

Intro:


एंकर - छत्तीसगढ़ सरकार नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत किसानों को बागवानी योजना के तहत बीज खाद और दवाएं वितरण कर रहे है तांकि किसान अपने बाड़ी में फसलों का उन्नत पैदावार कर अपनी आय बढा सकें।


वी ओ - इसी तारतम्य में शासकीय उद्यान विभाग पेंड्रावन में विधायक चंद्रदेव राय के द्वारा बिलाईगढ़ क्षेत्र के 45 किसानों को बागवानी योजना का शुभारंम्भ करते हुए प्याज के बीज दवा और खाद वितरण किया। विद्यानकी विभाग पेंड्रावन द्वारा टारगेट रखते हुए किसानों को बागवानी योजनाओं के तहत लाभार्थ करते हुए लगभग 50 किलों बीजों का वितरण किया जाना था । विधायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को प्राथमिकता देते हुए किसानों का हर सम्भव मदद करने बागवानी योजना के तहत लाभावनवित करने का निर्णय लेकर बीज खाद और दवा वितरण कर रही है, तांकि किसान अपने बाड़ियों में अनेक किस्म के फसल रोपण कर उनका लाभ उठा सकें।






Body:
वी ओ - वही लाभान्वित किसानों ने बताया कि प्याज की कम पैदावार और महंगाई को देखते हुए अपने बाड़ी में प्याज लगाने का निर्णय लिया और लगभग 2 एकड़ प्लाट में प्याज रोपण करे
हैंConclusion:बाइट 1- कृष्णा चंद्रा - लाभान्वित किसान - लाल कलर स्कार्प

बाइट 2 - मनोज कुमार - लाभान्वित किसान - सफेद सर्ट

बाइट 3 - सी एस पैकरा -
उद्यानिकी विभाग अधिकारी

बाइट 4 - चंद्रदेव राय - विधायक बिलाईगढ़
Last Updated : Nov 15, 2019, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.