बलौदाबाजार: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में काम आने वाले मास्क की कालाबाजारी करते हुए कसडोल के एक मेडिकल स्टोर संचालक को पकड़ा गया है. कसडोल तहसीलदार शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने निर्धारित दर से ज्यादा कीमत पर मास्क बेचते हुए दुकान मालिक को पकड़ा. मेडिकल दुकान के लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव राजधानी रायपुर स्थित उच्च कार्यालय भेजा जा रहा है.
कसडोल तहसीलदार ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल द्वारा दवाई दुकानों की जांच के लिए संयुक्त टीम बनाई गई है. टीम को तहसील मुख्यालय कसडोल के कॉलेज रोड स्थित आकाश मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ ज्यादा दर पर मास्क बेचने की शिकायत मिल रही थी. दुकान संचालक का नाम उमेश साहू बताया जा रहा है. शुरुआत में उमेश ने दुकान में मास्क नहीं होना बताया.
बरामद किए गए मास्क
बाद में कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने 350 रुपये प्रति नग के हिसाब से मास्क बेचे जाने की बात स्वीकार किया. दुकान से 4 नग मास्क बरामद भी किया गया.