बलौदाबाजार : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जिसका व्यापक असर कसडोल नगर में भी देखने को मिला.कसडोल नगर के कुछ मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर लगभग सभी दुकानें बन्द रही.जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहे. कसडोल पुलिस के द्वारा कसडोल नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला गया और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई.
जिला प्रशासन के निर्देश पर एहतियातन कसडोल क्षेत्र के पर्यटन स्थल तुरतुरिया, सिद्धखोल, बलार जलाशय, बारनवापारा अभ्यारण्य, गिरौदपुरी, सोनाखान पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए सील कर दिया गया है. गौरतलब है कि, कसडोल क्षेत्र पर्यटन स्थलों से घिरा हुआ है और यहां दूर-दूर से सैलानी छुट्टियों पर घूमने आते हैं.
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सुबह 11 बजे तक सीएचसी कसडोल में केवल एक मरीज ही पहुंचा था. सीएचसी कसडोल में भी मुख्यद्वार को बंद कर दिया है. केवल आपातकालीन सेवा चालू है. कसडोल सीएचसी के बीएमओ डॉ सीएस पैकरा का कहना है कि 'सामान्य व्यक्ति को सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने से भी इस महामारी से बचा जा सकता है'