ETV Bharat / state

मानव उत्थान सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटा राशन - राशन

भाटापारा में मानव उत्थान सेवा समिति और मानव सेवादल ने अटल आवास भाटापारा में रहने वाले जरूरतमंदों को राशन (Ration to needy people) बांटा. साथ ही सभी जरूरी सामग्री भी दी.

Manav Utthan Sewa Samiti distributed ration to the needy in bhatapara
मानव उत्थान सेवा समिति ने जरुरतमंदो को बांटा राशन
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 12:27 PM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा में मानव उत्थान सेवा समिति और मानव सेवादल ने अटल आवास भाटापारा में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राशन (Ration to needy people) बांटा. साथ ही सभी जरूरी सामग्री भी बांटी.

इस दौरान अतिथि के रूप रायपुर आश्रम की महात्मा सीमा और विधायक शिवरतन शर्मा की पत्नी भी शामिल हुईं. संस्था ने अटल आवास में रह रहे गरिब परिवारों को दाल, चावल, सब्जियां और साबुन जैसे जरूरी सामान दिए. संस्था ने करीब 100 परिवारों की मदद की. भाटापारा के अटल आवास में कार्यक्रम के आयोजन में जिन्होने मुख्य भूमिका निभाई वो लेवई ग्राम के स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करने वाले गणेश साहू रहे. जो मानव सेवा दल के मंडल अध्यक्ष हैं.

लॉकडाउन में मिड-डे मील और सूखे राशन पर लगा ग्रहण, कुपोषण की तरफ बढ़ रहे नौनिहाल!

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में यूथ जिला कोर्डिनेटर विजय लक्ष्मी साहू, दानी पटेल, शंकर वर्मा, शिवकुमार साव, मूलचंद कौशल, अमरदास, हरिशंकर पटेल, बलराम पटेल, छोटू पटेल, कुलेश्वर साहू ने श्रम सहयोग का साथ दिया. मानव सेवा दल के मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि वे लगातार जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं. संस्था के द्वारा लगातार हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. जिसमें पर्यावरण, शिक्षा, धर्मप्रचार जैसे कार्यो को निरंतर गति दी जा रही है. समाज कल्याण के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है.

बलौदाबाजार: भाटापारा में मानव उत्थान सेवा समिति और मानव सेवादल ने अटल आवास भाटापारा में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राशन (Ration to needy people) बांटा. साथ ही सभी जरूरी सामग्री भी बांटी.

इस दौरान अतिथि के रूप रायपुर आश्रम की महात्मा सीमा और विधायक शिवरतन शर्मा की पत्नी भी शामिल हुईं. संस्था ने अटल आवास में रह रहे गरिब परिवारों को दाल, चावल, सब्जियां और साबुन जैसे जरूरी सामान दिए. संस्था ने करीब 100 परिवारों की मदद की. भाटापारा के अटल आवास में कार्यक्रम के आयोजन में जिन्होने मुख्य भूमिका निभाई वो लेवई ग्राम के स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करने वाले गणेश साहू रहे. जो मानव सेवा दल के मंडल अध्यक्ष हैं.

लॉकडाउन में मिड-डे मील और सूखे राशन पर लगा ग्रहण, कुपोषण की तरफ बढ़ रहे नौनिहाल!

ये रहे शामिल

कार्यक्रम में यूथ जिला कोर्डिनेटर विजय लक्ष्मी साहू, दानी पटेल, शंकर वर्मा, शिवकुमार साव, मूलचंद कौशल, अमरदास, हरिशंकर पटेल, बलराम पटेल, छोटू पटेल, कुलेश्वर साहू ने श्रम सहयोग का साथ दिया. मानव सेवा दल के मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि वे लगातार जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं. संस्था के द्वारा लगातार हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. जिसमें पर्यावरण, शिक्षा, धर्मप्रचार जैसे कार्यो को निरंतर गति दी जा रही है. समाज कल्याण के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.