बलौदा बाजार: इंदिरा कॉलोनी में हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक को बचाने गई पत्नी भी करंट के चपेट में आ गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना उस समय कि है जब युवक घर की छत पर लोहे की पाइप चढ़ा रहा था, तभी लोहे की पाइप घर के बाहर से गुजरने वाले हाईटेंशन वायर से टकरा गई. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि 'बस्तियों और घरों के नज़दीक बिजली के खंभे लगे हुए हैं और इसे हटाने के लिए लोगों ने बिजली विभाग को कई बार आवेदन भी दिए है. बावजूद इसके विभाग इर ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.