ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : लॉटरी से हुआ 15 खदानों का आवंटन - महानदी के 15 खदानों का आवंटन

रेत खदानों के आवंटन के दूसरे चरण की कार्रवाई शांतिपूर्ण और निष्पक्षता पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. दूसरे चरण में 12 समूह के अंतर्गत महानदी के 15 खदानों का आवंटन किया गया.

रेत खदानों का लॉटरी से आवंटन
रेत खदानों का लॉटरी से आवंटन
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 12:24 PM IST

बलौदाबाजार : जिले में रेत खदानों के आवंटन के दूसरे चरण में 12 समूह के अंतर्गत महानदी के 15 खदानों का आवंटन किया गया. समान मूल्य के बोलीदार होने की वजह से लॉटरी निकाल कर खदान का आवंटन किया गया. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल की निगरानी में लगातार 19 घंटे तक 60 से 70 अधिकारी-कर्मचारियों ने आवंटन प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान एलसीडी प्रोजेक्टर के जरिए संपूर्ण प्रक्रिया को उपस्थित बोलिदारों ने प्रत्यक्ष अवलोकन भी किया.

लॉटरी से आवंटन
लॉटरी से आवंटन

वहीं दूसरे चरण में 12 खदान समूहों के लिए विभाग को 2 हजार 374 आवेदन प्राप्त हुए थे. जांच में इनमें से 279 आवेदन विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गए. इस प्रकार 2 हजार 95 आवेदन बोली के लिए पात्र पाये गए, लेकिन सभी बोलिदारों ने न्यूनतम बोली एक समान लगाई थी. इसलिए लॉटरी के जरिए आवंटन का निर्णय लिया गया. पात्र सभी बोलिदारों ने 56 रूपए प्रति घनमीटर की न्यूनतम बोली लगाई थी. सबसे ज्यादा 597आवेदन बलौदाबाजार (के) पैरागुड़ा समूह के लिए और सबसे कम मात्रा में 34 आवेदन बलौदाबाजार (जी) समूह के लिए मिले थे. सभी खदान महानदी के विभिन्न रेत घाटों से सम्बंधित हैं.

लॉटरी से आवंटन
लॉटरी से आवंटन

बलौदाबाजार के नदियों में अपार संपदा

बता दें कि रायपुर जिले के बाद दूसरा सबसे ज्यादा आवेदन बलौदाबाजार जिले की रेत खदानों लिए प्राप्त हुए थे. रायपुर जिले की खदानों के लिए 2 हजार 400 के लगभग आवेदन मिले थे, जबकि बलौदाबाजार के लिए 2 हजार 374 आवेदन मिले. बलौदाबाजार जिले की नदियों में रेत की गुणवत्ता और मात्रा सबसे अच्छी है, इसलिए पूरे राज्य के रेत ठेकेदारों की नजर ठेका प्राप्त करने की थी. इसके पहले 17 सितंबर को जिले की 3 समूह के 6 खदानों का आवंटन किया गया था. इस प्रकार अब तक 15 समूहों के 21 रेत खदानों के आवंटन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है.

रेत खदानों का लॉटरी से आवंटन
रेत खदानों का लॉटरी से आवंटन

दस्तावेजों की बारीकी से हुई निरीक्षण
लॉटरी निकालने के पहले सम्पूर्ण आवेदनों की समूह वार छटनी और जांच की गई. विशेषकर टेक्निकल बीड और फिनांसिअल बीड में संलग्न दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. पात्र पाए गए आवेदनों की समूह वार लॉटरी निकालने का काम आधी रात के बाद 14 तारीख को लगभग 2 बजे से शुरू हुआ, जो कि सवेरे 5 बजे तक पूर्ण हुआ.

लॉटरी पद्धति से निकाला गया लकी ड्रा

  • बलौदाबाजार डी समूह रेत खदान अमित जैन को मिला
  • बलौदाबाजार ई समूह ज्ञानदास महंत को मिला
  • बलौदाबाजार एफ समूह अभिजीत रोहरा को मिला
  • बलौदाबाजार जी समूह जयप्रकाश चंद्राकर को मिला
  • बलौदाबाजार एच् समूह वीरेंद्र कुमार पांडे को मिला
  • बलौदाबाजार आई समूह टीकम चंद साहू को मिला
  • बलौदाबाजार जे समूह मनीष कुमार कौशिक को मिला
  • बलौदाबाजार के समूह कान्हा कुमार को मिला
  • बलौदाबाजार एल समूह भूपेंद्र कुमार साहू को मिला
  • बलौदाबाजार एम समूह कासिम रजा को मिला
  • बलौदाबाजार एन समूह मुकेश गोयल को मिला
  • बलौदाबाजार ओ समूह दीपक त्रिपाठी को मिला

इन नामों की सिफारिश आवंटन के लिए खनिज संचालनालय को भेजी गई है. नियम यह है कि किसी भी ठेकेदार को प्रदेश में 5 से अधिक खदान और जिले में 1 से अधिक खदान का आवंटन नहीं किया जा सकता है. यदि संचालनालय स्तर से जांच के बाद ओके रिपोर्ट मिल जाएगी, तो विधिवत आवंटन की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी.

बलौदाबाजार : जिले में रेत खदानों के आवंटन के दूसरे चरण में 12 समूह के अंतर्गत महानदी के 15 खदानों का आवंटन किया गया. समान मूल्य के बोलीदार होने की वजह से लॉटरी निकाल कर खदान का आवंटन किया गया. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल की निगरानी में लगातार 19 घंटे तक 60 से 70 अधिकारी-कर्मचारियों ने आवंटन प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान एलसीडी प्रोजेक्टर के जरिए संपूर्ण प्रक्रिया को उपस्थित बोलिदारों ने प्रत्यक्ष अवलोकन भी किया.

लॉटरी से आवंटन
लॉटरी से आवंटन

वहीं दूसरे चरण में 12 खदान समूहों के लिए विभाग को 2 हजार 374 आवेदन प्राप्त हुए थे. जांच में इनमें से 279 आवेदन विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गए. इस प्रकार 2 हजार 95 आवेदन बोली के लिए पात्र पाये गए, लेकिन सभी बोलिदारों ने न्यूनतम बोली एक समान लगाई थी. इसलिए लॉटरी के जरिए आवंटन का निर्णय लिया गया. पात्र सभी बोलिदारों ने 56 रूपए प्रति घनमीटर की न्यूनतम बोली लगाई थी. सबसे ज्यादा 597आवेदन बलौदाबाजार (के) पैरागुड़ा समूह के लिए और सबसे कम मात्रा में 34 आवेदन बलौदाबाजार (जी) समूह के लिए मिले थे. सभी खदान महानदी के विभिन्न रेत घाटों से सम्बंधित हैं.

लॉटरी से आवंटन
लॉटरी से आवंटन

बलौदाबाजार के नदियों में अपार संपदा

बता दें कि रायपुर जिले के बाद दूसरा सबसे ज्यादा आवेदन बलौदाबाजार जिले की रेत खदानों लिए प्राप्त हुए थे. रायपुर जिले की खदानों के लिए 2 हजार 400 के लगभग आवेदन मिले थे, जबकि बलौदाबाजार के लिए 2 हजार 374 आवेदन मिले. बलौदाबाजार जिले की नदियों में रेत की गुणवत्ता और मात्रा सबसे अच्छी है, इसलिए पूरे राज्य के रेत ठेकेदारों की नजर ठेका प्राप्त करने की थी. इसके पहले 17 सितंबर को जिले की 3 समूह के 6 खदानों का आवंटन किया गया था. इस प्रकार अब तक 15 समूहों के 21 रेत खदानों के आवंटन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है.

रेत खदानों का लॉटरी से आवंटन
रेत खदानों का लॉटरी से आवंटन

दस्तावेजों की बारीकी से हुई निरीक्षण
लॉटरी निकालने के पहले सम्पूर्ण आवेदनों की समूह वार छटनी और जांच की गई. विशेषकर टेक्निकल बीड और फिनांसिअल बीड में संलग्न दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. पात्र पाए गए आवेदनों की समूह वार लॉटरी निकालने का काम आधी रात के बाद 14 तारीख को लगभग 2 बजे से शुरू हुआ, जो कि सवेरे 5 बजे तक पूर्ण हुआ.

लॉटरी पद्धति से निकाला गया लकी ड्रा

  • बलौदाबाजार डी समूह रेत खदान अमित जैन को मिला
  • बलौदाबाजार ई समूह ज्ञानदास महंत को मिला
  • बलौदाबाजार एफ समूह अभिजीत रोहरा को मिला
  • बलौदाबाजार जी समूह जयप्रकाश चंद्राकर को मिला
  • बलौदाबाजार एच् समूह वीरेंद्र कुमार पांडे को मिला
  • बलौदाबाजार आई समूह टीकम चंद साहू को मिला
  • बलौदाबाजार जे समूह मनीष कुमार कौशिक को मिला
  • बलौदाबाजार के समूह कान्हा कुमार को मिला
  • बलौदाबाजार एल समूह भूपेंद्र कुमार साहू को मिला
  • बलौदाबाजार एम समूह कासिम रजा को मिला
  • बलौदाबाजार एन समूह मुकेश गोयल को मिला
  • बलौदाबाजार ओ समूह दीपक त्रिपाठी को मिला

इन नामों की सिफारिश आवंटन के लिए खनिज संचालनालय को भेजी गई है. नियम यह है कि किसी भी ठेकेदार को प्रदेश में 5 से अधिक खदान और जिले में 1 से अधिक खदान का आवंटन नहीं किया जा सकता है. यदि संचालनालय स्तर से जांच के बाद ओके रिपोर्ट मिल जाएगी, तो विधिवत आवंटन की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी.

Intro:बलौदाबाजार :- जिले में रेत खदानों के आवंटन के दूसरे चरण की कार्रवाई शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। दूसरे चरण में 12 समूह के अंतर्गत महानदी के 15 खदानों का आवंटन किया गया। समान मूल्य के बोलीदार होने की वजह से लॉटरी निकाल कर खदान का आवंटन किया गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नीतु कमल की सम्पूर्ण निगरानी में लगातार 19 घंटे तक 60-70 अधिकारी-कर्मचारियों ने काम कर आवंटन की कार्रवाई पूर्ण की। एलसीडी प्रोजेक्टर के जरिये सम्पूर्ण प्रक्रिया को उपस्थित बोलिदारों ने प्रत्यक्ष अवलोकन भी किया।Body:गौरतलब है कि दूसरे चरण में 12 खदान समूहों के लिए विभाग को 2 हज़ार 374 आवेदन प्राप्त हुए थे। जांच में इनमें से 279 आवेदन विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये। इस प्रकार 2 हज़ार 95 आवेदन बोली के लिए पात्र पाये गए। चूंकि सभी बोलिदारों ने न्यूनतम बोली एक समान लगाई थी, इसलिए लॉटरी के जरिये आवंटन का निर्णय लिया गया। पात्र सभी बोलिदारों ने 56 रूपये प्रति घन मीटर की न्यूनतम बोली लगाई थी। सबसे ज्यादा 597आवेदन बलौदाबाजार (के) पैरागुड़ा समूह के लिए और सबसे कम मात्रा में 34 आवेदन बलौदाबाजार (जी) समूह के लिए मिले थे। सभी खदान महानदी के विभिन्न रेत घाटों से सम्बंधित हैं। रायपुर जिले के बाद दूसरा सबसे ज्यादा आवेदन बलौदाबाजार जिले की रेत खदानों लिए प्राप्त हुये थे। रायपुर जिले की खदानों के लिये 2 हज़ार 400 के लगभग आवेदन मिले थे, जबकि बलौदाबाजार के लिए 2 हज़ार 374 आवेदन मिले । चूंकि बलौदाबाजार जिले की नदियों में रेत की गुणवत्ता और मात्रा सबसे अच्छी है, इसलिए पूरे राज्य के रेत ठेकेदारों की नज़र ठेका प्राप्त करने की थी। इसके पहले 17 सितम्बर को जिले की 3 समूह के 6 खदानों का आवंटन किया गया था। इस प्रकार अब तक 15 समूहों के 21 रेत खदानों के आवंटन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है।

लॉटरी निकालने के पहले सम्पूर्ण आवेदनों की समूह वार छटनी और जांच की गई। विशेषकर टेक्निकल बीड और फिनांसिअल बीड में संलग्न दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पात्र पाये गये आवेदनों की समूह वार लॉटरी निकालने का काम आधी रात के बाद 14 तारीख को लगभग 2 बजे से शुरू हुआ, जो कि सवेरे 5 बजे तक पूर्ण हुआ। लॉटरी पद्धति से जिन लोगों का लकी ड्रा निकाला गया , उनमें बलौदाबाजार डी समूह रेत खदान के लिए अमित जैन, बलौदाबाजार ई समूह ज्ञानदास महंत, बलौदाबाजार एफ समूह अभिजीत रोहरा, बलौदाबाजार जी समूह जयप्रकाश चंद्राकर, बलौदाबाजार एच् समूह वीरेंद्र कुमार पांडे, बलौदाबाजार आई समूह टीकम चंद साहू, बलौदाबाजार जे समूह मनीष कुमार कौशिक, बलौदाबाजार के समूह कान्हा कुमार, बलौदाबाजार एल समूह भूपेंद्र कुमार साहू, बलौदाबाजार एम समूह कासिम रज़ा, बलौदाबाजार एन समूह मुकेश गोयल और बलौदाबाजार ओ समूह दीपक त्रिपाठी शामिल हैं। इन नामों की सिफारिश आवंटन के लिए खनिज संचालनालय को भेजी गई है। नियम यह है कि किसी भी ठेकेदार को प्रदेश में 5 से अधिक खदान और जिले में 1 से अधिक खदान का आवंटन नहीं किया जा सकता है। यदि संचालनालय स्तर से जांच के बाद ओके रिपोर्ट मिल जायेगी, तो विधिवत आवंटन की कार्रवाई पूर्ण की जायेगी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.