ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मिलेंगी ये छूट

author img

By

Published : May 15, 2021, 4:53 PM IST

बलौदाबाजार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया गया है. इस दौरान विशेष छूट के साथ 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिले में 600 से 700 कोरना मरीज हर दिन मिल रहे हैं.

जिला कार्यालय, District Office
बलौदाबाजार जिला कार्यालय

बलौदाबाजारः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान विशेष छूट दी जाएगी. संक्रमण को देखते हुए पिछले 11 अप्रैल को पहली बार जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन संक्रमण में कमी नहीं होने के चलते 29 अप्रौल से 6 मई तक फिर टोटल लॉकडाउन किया गया. इसके बाद इसे बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया. अब फिर एक बार टोटल लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. जिले में लॉकडाउन लगाए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस दौरान जिले की सभी सीमा सील हैं. बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं हो रही है. यही वजह है कि लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बालोदाबाजार पिछले एक महीने से लॉक है. लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में हर दिन 600 से 700 कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौत की रफ्तार के चलते जिले में लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर 17 मई से 24 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. पिछले 7 से 8 दिनों में कोरोना के नए मामलो में कुछ कमी आई है. यही कारण है कि जिले में विशेष छूट के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है. वर्तमान में 7 हजार के करीब मरीज एक्टिव हैं. वहीं जिले में मौत का आंकड़ा 400 के पार पहुंच चुका है.

छत्तीसगढ़ में घट रही पॉजिटिविटी दर, लेकिन कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े

गली-मोहल्ले के किराना दुकानों को मिली छूट

जिले में लॉकडाउन 5.0 का आदेश जारी हो चुकी है. इस बार का लॉकडाउन पिछले के मुकाबले कम पाबंदी वाला होगा. इस बार के लॉकडाउन में गली-मोहल्लों के एकल किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मछली और ग्रोसरी सामानों को होम डिलीवरी और ठेले पर रखकर बेचने की छूट दी गई है. पिछले लॉकडाउन की तरह ही दूध और अखबार बांटने के लिए पहले की तरह ही सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे निर्धारित रहेगा.

इन पर रहेगी पूरी पाबंदी

लॉकडाउन 5.0 के आदेश में ज्यादा भीड़ लगने वाले तमाम संस्थान और कार्यक्रम पर पाबंदी लगाई गई है. जिले में सभी शराब दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट खोलने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है. होटल और रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी के लिए सुबह 6 बजे से रात 8 बजे की छूट दी गई है. जिले के सभी मंदिर, मस्जिद और पर्यटन स्थलों को बंद किया गया है. बीड़ी-पान, सिगरेट, गुटखा बेचने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. समोसा, गुपचुप, चाट और अन्य चौपाटी के ठेलों पर भी पूरी पाबंदी रहेगी.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कहां मिली है, कितनी छूट ?

इनको मिली छूट

जिले में एक महीने के लॉकडाउन से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोगों के पास राशन व जरूरी सामान खत्म होने को है. इन सबको देखते हुए इस बार के लॉकडाउन में विशेष छूट दी गई है. इस बार भी गली-मोहल्लों के किराना दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं होटल-रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी देने की छूट दी गई है. इस दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेंगी.

रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

बलौदाबाजार में सप्ताह के 6 दिन विशेष छूट के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा. जिसमें रोजमर्रा और कार्यालय खुलेंगे. वहीं रविवार को पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन लागू रहेगा. रविवार को मेडिकल, पेट्रोल पंप, पेट शॉप, सामानों की होम डिलीवरी वाले संस्थानों को छोड़ कर सभी प्रकार के कार्यालय और दुकानें बंद रहेंगी.

बलौदाबाजारः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान विशेष छूट दी जाएगी. संक्रमण को देखते हुए पिछले 11 अप्रैल को पहली बार जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन संक्रमण में कमी नहीं होने के चलते 29 अप्रौल से 6 मई तक फिर टोटल लॉकडाउन किया गया. इसके बाद इसे बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया. अब फिर एक बार टोटल लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. जिले में लॉकडाउन लगाए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस दौरान जिले की सभी सीमा सील हैं. बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं हो रही है. यही वजह है कि लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बालोदाबाजार पिछले एक महीने से लॉक है. लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में हर दिन 600 से 700 कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौत की रफ्तार के चलते जिले में लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर 17 मई से 24 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. पिछले 7 से 8 दिनों में कोरोना के नए मामलो में कुछ कमी आई है. यही कारण है कि जिले में विशेष छूट के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है. वर्तमान में 7 हजार के करीब मरीज एक्टिव हैं. वहीं जिले में मौत का आंकड़ा 400 के पार पहुंच चुका है.

छत्तीसगढ़ में घट रही पॉजिटिविटी दर, लेकिन कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े

गली-मोहल्ले के किराना दुकानों को मिली छूट

जिले में लॉकडाउन 5.0 का आदेश जारी हो चुकी है. इस बार का लॉकडाउन पिछले के मुकाबले कम पाबंदी वाला होगा. इस बार के लॉकडाउन में गली-मोहल्लों के एकल किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मछली और ग्रोसरी सामानों को होम डिलीवरी और ठेले पर रखकर बेचने की छूट दी गई है. पिछले लॉकडाउन की तरह ही दूध और अखबार बांटने के लिए पहले की तरह ही सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे निर्धारित रहेगा.

इन पर रहेगी पूरी पाबंदी

लॉकडाउन 5.0 के आदेश में ज्यादा भीड़ लगने वाले तमाम संस्थान और कार्यक्रम पर पाबंदी लगाई गई है. जिले में सभी शराब दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट खोलने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है. होटल और रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी के लिए सुबह 6 बजे से रात 8 बजे की छूट दी गई है. जिले के सभी मंदिर, मस्जिद और पर्यटन स्थलों को बंद किया गया है. बीड़ी-पान, सिगरेट, गुटखा बेचने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. समोसा, गुपचुप, चाट और अन्य चौपाटी के ठेलों पर भी पूरी पाबंदी रहेगी.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कहां मिली है, कितनी छूट ?

इनको मिली छूट

जिले में एक महीने के लॉकडाउन से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोगों के पास राशन व जरूरी सामान खत्म होने को है. इन सबको देखते हुए इस बार के लॉकडाउन में विशेष छूट दी गई है. इस बार भी गली-मोहल्लों के किराना दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं होटल-रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी देने की छूट दी गई है. इस दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेंगी.

रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

बलौदाबाजार में सप्ताह के 6 दिन विशेष छूट के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा. जिसमें रोजमर्रा और कार्यालय खुलेंगे. वहीं रविवार को पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन लागू रहेगा. रविवार को मेडिकल, पेट्रोल पंप, पेट शॉप, सामानों की होम डिलीवरी वाले संस्थानों को छोड़ कर सभी प्रकार के कार्यालय और दुकानें बंद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.