बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की थी. अब इस सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर इसे सोमवार 7 अक्टूबर महानवमी पर देने का फैसला लिया गया है.
तीजा के बदले दशहरा को स्थानीय अवकाश
जिला कलेक्टर ने 23 अगस्त को स्थानीय अवकाश बदलने की लिखित आदेश जारी की है. दरअसल, राज्य सरकार से जिला प्रशासन को एक वर्ष में तीन स्थानीय छुट्टी देने का अधिकार दिया जाता है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने महानवमी पर अवकाश देने का फैसला लिया है.