ETV Bharat / state

माता कौशल्या ही नहीं छत्तीसगढ़ में ही जन्मे थे लव और कुश ! - baloda bajar

दक्षिण कौशल माता कौशल्या के नाम से जाना है. लेकिन उनके पोते लव और कुश का जन्म भी छत्तीसगढ़ में हुआ है. इतिहास की ये बात त्रेतायुग के उन पन्नों को पलटाती है, जो काफी दिनों से बंद थे.

माता कौशल्या ही नहीं छत्तीसगढ़ में ही जन्मे थे लव और कुश
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 2:40 PM IST

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. कहते हैं कि वनवास के दौरान कई वर्ष श्रीराम ने यहां बिताए थे. इसके कई प्रमाण भी मिलते हैं. छत्तीसगढ़ में ही माता कौशल्या का इकलौता मंदिर भी है. जहां लोगों की आस्था ये कहती है कि चंद्रखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, वहीं मान्यता है कि भगवान राम के पुत्र लव और कुश का जन्म तुरतुरिया में हुआ था.

स्पेशल पैकेज

छत्तीसगढ़ के इतिहास में आपने राम के वनवास से लेकर दंडकारण्य के जंगल और दक्षिण कौशल की कहानी सुनी होगी, लेकिन लव-कुश से जुड़े इतिहास से आज हम आपको रू-ब-रू कराएंगे. बलादौबाजार के कसडोल का एक अध्याय लव कुश के जन्म से जुड़ा है. ऐसी मान्यता है कि राम और सीता के पुत्र लव-कुश का जन्म तुरतुरिया में हुआ था. इस कारण लव के नाम से लवन और कुश के नाम से कसडोल नगरी को जाना जाने लगा है.

यहीं था महर्षि वाल्मीकि का आश्रम !
आपको त्रेतायुग में ले चलते हैं. कसडोल से 22 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी पर स्थित है तुरतुरिया. तुरतुरिया प्राकृतिक और धार्मिक स्थल है, जो हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. कहते हैं कि त्रेतायुग में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम यहीं पर था और माता-सीता ने यहीं पर लव और कुश को जन्म दिया था.

तुरतुरिया में लव और कुश के जन्म होने की वजह से ही लव से लवन और कुश से कसडोल नगर का नाम पड़ा. इसी लिए लवन को लव की नगरी और कसडोल को कुश की नगरी कहा जाता है. महर्षि वाल्मीकि आश्रम में अश्वमेघ से युद्ध करते लव-कुश की प्रतिमा भी स्थापित है. साथ ही मातागढ़ मंदिर में सीता माता की प्रतिमा स्थापित है.

दूर-दूर से आती हैं महिलाएं
मातागढ़ तुरतुरिया में सबसे प्रसिद्ध मान्यता यही है कि यहां संतान की मन्नत लिए महिलाएं दूर-दूर से आती हैं. यहां दर्शन मात्रा से महिलाओं को मां बनने का सुख प्राप्त होता है.

तुरतुरिया नाम से जुड़ा भी एक बेहद रोचक इतिहास है. ऐसी मान्यता है कि लागातर पानी की एक पतली धारा गौ मुख से लगातार बहती रहती है, जिसकी तुरतुर आवाज के कारण इस जगह का नाम तुरतुरिया पड़ा. कहते हैं यहां चैत्र और शारदीय नवरात्र के दौरान मनोकामना ज्योत जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है.

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. कहते हैं कि वनवास के दौरान कई वर्ष श्रीराम ने यहां बिताए थे. इसके कई प्रमाण भी मिलते हैं. छत्तीसगढ़ में ही माता कौशल्या का इकलौता मंदिर भी है. जहां लोगों की आस्था ये कहती है कि चंद्रखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, वहीं मान्यता है कि भगवान राम के पुत्र लव और कुश का जन्म तुरतुरिया में हुआ था.

स्पेशल पैकेज

छत्तीसगढ़ के इतिहास में आपने राम के वनवास से लेकर दंडकारण्य के जंगल और दक्षिण कौशल की कहानी सुनी होगी, लेकिन लव-कुश से जुड़े इतिहास से आज हम आपको रू-ब-रू कराएंगे. बलादौबाजार के कसडोल का एक अध्याय लव कुश के जन्म से जुड़ा है. ऐसी मान्यता है कि राम और सीता के पुत्र लव-कुश का जन्म तुरतुरिया में हुआ था. इस कारण लव के नाम से लवन और कुश के नाम से कसडोल नगरी को जाना जाने लगा है.

यहीं था महर्षि वाल्मीकि का आश्रम !
आपको त्रेतायुग में ले चलते हैं. कसडोल से 22 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी पर स्थित है तुरतुरिया. तुरतुरिया प्राकृतिक और धार्मिक स्थल है, जो हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. कहते हैं कि त्रेतायुग में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम यहीं पर था और माता-सीता ने यहीं पर लव और कुश को जन्म दिया था.

तुरतुरिया में लव और कुश के जन्म होने की वजह से ही लव से लवन और कुश से कसडोल नगर का नाम पड़ा. इसी लिए लवन को लव की नगरी और कसडोल को कुश की नगरी कहा जाता है. महर्षि वाल्मीकि आश्रम में अश्वमेघ से युद्ध करते लव-कुश की प्रतिमा भी स्थापित है. साथ ही मातागढ़ मंदिर में सीता माता की प्रतिमा स्थापित है.

दूर-दूर से आती हैं महिलाएं
मातागढ़ तुरतुरिया में सबसे प्रसिद्ध मान्यता यही है कि यहां संतान की मन्नत लिए महिलाएं दूर-दूर से आती हैं. यहां दर्शन मात्रा से महिलाओं को मां बनने का सुख प्राप्त होता है.

तुरतुरिया नाम से जुड़ा भी एक बेहद रोचक इतिहास है. ऐसी मान्यता है कि लागातर पानी की एक पतली धारा गौ मुख से लगातार बहती रहती है, जिसकी तुरतुर आवाज के कारण इस जगह का नाम तुरतुरिया पड़ा. कहते हैं यहां चैत्र और शारदीय नवरात्र के दौरान मनोकामना ज्योत जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है.

Intro:उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अयोध्या में रामलीला की भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसका एक अध्याय कसडोल से भी जुड़ा हुआ है दरसअल मान्यता के अनुसार रामलाल के वंशज लवकुश की जन्मस्थली तुरतुरिया को माना गया है जहां महर्षि वाल्मीकि आश्रम में अश्वमेघ से युद्ध करते लवकुश की पौराणिक प्रतिमा स्थापित है साथ ही मातागढ़ मंदिर में सीता माता की प्रतिमा स्थापित है कहा जाता है कि लव से लवन और कुश से कसडोल नगर का नाम पड़ा।Body:कसडोल मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर पर पहाड़ी में स्थापित तुरतुरिया एक प्राकतिक और धार्मिक स्थल है यह स्थल प्राकृतिक दृश्यों से भरा हुआ एक मनोरम स्थान है,तुरतुरिया परसदा गांव के बालमदेही नदी पर स्थित है मान्यता हैं कि त्रेतायुग में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम यही पर था और माता सीता ने यही पर लव और कुश को जन्म दिया था, मातागढ़ तुरतुरिया में लव और कुश के जन्म होने की वजह से ही लव से लवन और कुश से कसडोल नगर का नाम पड़ा इसी लिए लवन को लव की नगरी और कसडोल को कुश की नगरी कहा जाता है, मातागढ़ तुरतुरिया में सबसे प्रसिद्ध मान्यता यही है कि यहां माता सीता सन्तानदात्री के रूप में साक्षात विराजमान है इसी लिए यहां दूर दूर से श्रद्धालु संतान की मन्नत लिए माता के दरबार में पंहुचते है और माता सीता भी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देती है। वाल्मीकि आश्रम के पहाड़ी से लागातर पानी की एक पतली धारा गौ मुख से निरंतर गिरती रहती है जिसकी तुरतुर आवाज के कारण इस जगह का नाम तुरतुरिया पड़ा है,यहां प्रतिदिन सैकड़ों की तादात पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है मान्यता के अनुसार यहां कुवांर और चैत्र नवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था का जोत जलवाते है जिससे उनकी मन्नत पूरी होती है।Conclusion:बाइट - ज्योति हरदेव ( पर्यटक )

बाइट - बालकदास पुजारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.