बालौदाबाजार: कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा मजदूर और किसानों को परेशान किया है. छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों के कई ऐसे मजदूर हैं जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. इसी कड़ी में 4 मजदूर हैदराबाद से पैदल पवनी पहुंचे लॉकडाउन के फिर से बढ़ने के आसार को देखते हुए ये मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं.
ग्राम सरपंच को जैसे ही जानकारी हुई जो ग्राम सरपंच ने मजदूरों के लिए पवनी के स्कूल में रहने की व्यवस्था की. मजदूरों ने बताया हैदराबाद से से आने मे ज्यादा परेशानी छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद हुई. कही भी खाने पीने का व्यवस्था नही मिला.
रायपुर: शराब दुकान खुलते ही मौतों का सिलसिला शुरू, ज्यादा पीने से हुई शख्स की मौत
पंचायत ने की खाने की व्यवस्था
ग्राम पंचायत पवनी के सरपंच ने कहा इन सभी मजदूरों के लिए स्कूल में व्यवस्था की गई है, जहां ग्राम पंचायत के ओर से खान पीना दिया जा रहा है. वही इसकी जानकारी जनपद CEO और SDM को दे दी गई है, वही दो मजदूर रामपुर के है, रामपुर सरपंच को भी जनकारी दे दी गई है.