बलौदा बाजार: कोतवाली पुलिस ने सोनबरसा जंगल के पास मारपीट के बाद मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, एक बाइक के साथ नकदी बरामद किया गया है. लूट की शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
मोबाइल वापस करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग
कोतवाली प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने बताया कि थाने में मारपीट और मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
पुलिस की टीम ने आरोपियों को सोनपुरी गांव के पास से पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रभारी ने बताया कि आरोपियों में दो आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपियों ने मोबाइल वापस देने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन किसी तरह पांच हजार रुपये पर राजी हो गए. जब इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
अक्सर होती है लूट की वारदात
पीड़ित अपने महिला दोस्त के साथ घूमने गया था. वे दोनों खाली जगह पर बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी दोनों को डराने धमकाने लगे और दोनों का वीडियो बनाकर बदनाम करने की बात कहने लगे. लंबी बहस के बाद आरोपी मारपीट पर उतर आए और मोबाइल ले लिया.