बलौदा बाजार: कटगी गांव के दो ज्वेलरी शॉप में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की पूरी वारदात ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकान से लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी की बात कही जा रही है.
पढे़ं: गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश की एकता में बाधक था अनुच्छेद 370
घटना रविवार रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. सुबह जब लोगों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक और दुकानदार को दी. जिसके बाद दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया. बालाजी ज्वेलरी शॉप में लगी सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है. इसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.