बलौदा बाजार: भाटापारा में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस भवन में मनाई गई. इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर की पूजा की और देश के लिए उनके योगदान को याद किया.
कांग्रेस भवन में इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती मनाई गई. मौके पर भाटापारा विधानसभा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस भवन पहुंचे थे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव सुनील माहेश्वरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बीजेपी कहती है, करती नहीं है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के कार्यों को याद करते हुए महिलाओं की सशक्तिकरण की बात कही.