ETV Bharat / state

बिना मुसलमानों के भारत की नहीं की जा सकती कल्पना : आचार्य धर्मेद्र महराज - imagined without Muslims

आचार्य धर्मेद्र महाराज पावन परिवार कार्यक्रम में प्रवचन देने भाटापारा पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसी देश नहीं है. वह घुसपैठिया है.

आचार्य धर्मेद्र महराज
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 12:44 AM IST

बालौदा बाजार: आचार्य धर्मेद्र महाराज पावन परिवार कार्यक्रम में प्रवचन देने भाटापारा पहुंचे. जहां संत धर्मेद्र महाराज ने भारत-पाकिस्तान के निर्माण और राष्ट्र के वर्तमान परिस्थिति को लेकर प्रचवन दिया. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान पड़ोसी देश नहीं वह घुसपैठिया है'.

बिना मुसलमानों के भारत की नहीं की जा सकती कल्पना : आचार्य धर्मेद्र महराज

भाटापारा में क्रांतिकारी संतों के नाम से प्रसिद्ध हिंदू राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक आचार्य महाराज का प्रवचन हुआ, जिसमें हिंदू और हिदुत्व की परंपराओं को महाराज ने विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.

'पाकिस्तान डाकू हो गया है'
वहीं महराज ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि 'पाकिस्तान पड़ोसी देश नहीं वह घुसपैठिया है. पाकिस्तान डाकू होता जा रहा है'. बता दें कि राष्ट्रीय संत आचार्य पावन परिवार कार्यक्रम में प्रवचन के लिए आए हुए थे.

बालौदा बाजार: आचार्य धर्मेद्र महाराज पावन परिवार कार्यक्रम में प्रवचन देने भाटापारा पहुंचे. जहां संत धर्मेद्र महाराज ने भारत-पाकिस्तान के निर्माण और राष्ट्र के वर्तमान परिस्थिति को लेकर प्रचवन दिया. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान पड़ोसी देश नहीं वह घुसपैठिया है'.

बिना मुसलमानों के भारत की नहीं की जा सकती कल्पना : आचार्य धर्मेद्र महराज

भाटापारा में क्रांतिकारी संतों के नाम से प्रसिद्ध हिंदू राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक आचार्य महाराज का प्रवचन हुआ, जिसमें हिंदू और हिदुत्व की परंपराओं को महाराज ने विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.

'पाकिस्तान डाकू हो गया है'
वहीं महराज ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि 'पाकिस्तान पड़ोसी देश नहीं वह घुसपैठिया है. पाकिस्तान डाकू होता जा रहा है'. बता दें कि राष्ट्रीय संत आचार्य पावन परिवार कार्यक्रम में प्रवचन के लिए आए हुए थे.

Intro:भाटापारा मे कांतिकारी संत हिंदु राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक आचार्य धर्मेद्र जी महराज के प्रवचन प्रश्चात प्रेसवार्ता कार्यक्रम रखा गया जिसमे संत धर्मेद्र जी महराज ने भारत पाकिस्तान के निर्माण व राष्ट्र के वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा एवं प्रचवन दिया । वही स्थानीय पत्रकारो के सवाल के जवाब दिए ।
Body:भाटापारा मे क्रांतिकारी संतो के नाम से प्रसिद्ध हिंदु राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक आचार्य धर्मेद्र जी महराज का प्रवचन का कार्यक्रम हुआ जिसमे हिंदु एवं हिदुत्व की परंपराओ पर प्रकाश डाला एवं मुस्लिम समाज के लिए कहा कि बिना मुस्लिम समाज के भारत की कल्पना नही कि जा सकती वही भाटापारा मे प्रवचन के बाद स्थानीय पत्रकारो से प्रसवार्ता रखी गई जिसमे आचार्य धर्मेद्र महराज ने पत्रकारो सवालो के जवाब दिए एवं भारत पाकिस्तान के सीमाओ की जरूरत को निर्थक बताया एवं वर्तमान भारत के स्थिति एवं परिस्थिति के बारे मे चर्चा परिचर्चा की। आचार्य धर्मेद्र जी महाराज ने कहा कि मां के टुकड़े-टुकड़े ह सांप्रदायिक आकृति के कारण हो गए । भारतीय संविधान के शिल्पी भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि मुस्लिम समाज किसी के साथ मिलजुल कर रहने में विश्वास नहीं करती , मुसलमानों के साथ क्या अन्याय हो रहा था यह कोई व्यक्त नहीं कर सकता लेकिन उनको एक अलग देश चाहिए था खिचड़ी नहीं, मटन बिरयानी भी अलग बनानी थी उन्होंने भारत माता के जिसको हम माता कहते हैं उसके टुकड़े खंड खंड करवा दिए । बाबा साहब अंबेडकर ने कहा की ये कम्युनिटी किसी के साथ मिलजुल कर नहीं रह सकती इसलिए यह दूर रहेंगे तो हिंदुस्तान शांतिपूर्वक रहेगा । गांधी जी महाराज ने यह भी नहीं होने दिया वहां हिंदू महफूज है और यहां मुसलमान महफूज हैं अगर ऐसा है तो पाकिस्तान की आवश्यकता ही क्या थी पार्टीशन की आवश्यकता ही क्या थी,,, यह कोई गांधी जी महाराज से पूछता लेकिन उन्होंने यह काम भी नहीं होने दिया उसका परिणाम यह हुआ कि यहां तो मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित रहे लेकिन वहां जो दुर्दशा हुई हमारी देवियों के साथ जो व्यवहार हुआ उसका इतिहास साक्षी है तो इसलिए विभाजन ही सबसे बड़ा अपराध था हमारी माता का विभाजन और उसका प्रायश्चित सिर्फ वही हो सकता है कि हम उस बीज को ही नष्ट कर डालें । मतलब जहर के बीच को ही नष्ट कर दिया जाना चाहिए पाकिस्तान पड़ोसी देश है यह बोलना निहायत जलालत है हमारे घर पर बलपूर्वक कब्जा करने वाला हमारा पड़ोसी नहीं होता है वह घुसपैठिया होता है डाकू होता है और जब भी हमारे पास शक्तियां आये तो पहला काम निराकरण होना चाहिए ,,,,,,देवी इंदिरा ने एक अच्छा काम किया पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान जो दो टुकड़े थे जिनमें से एक को उन्होंने स्वतंत्र बांग्लादेश का स्वरूप दिया ।

मंच बाइट - आचार्य धर्मेद्र जी महराजConclusion:n
Last Updated : Nov 19, 2019, 12:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.