बालौदा बाजार: आचार्य धर्मेद्र महाराज पावन परिवार कार्यक्रम में प्रवचन देने भाटापारा पहुंचे. जहां संत धर्मेद्र महाराज ने भारत-पाकिस्तान के निर्माण और राष्ट्र के वर्तमान परिस्थिति को लेकर प्रचवन दिया. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान पड़ोसी देश नहीं वह घुसपैठिया है'.
भाटापारा में क्रांतिकारी संतों के नाम से प्रसिद्ध हिंदू राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक आचार्य महाराज का प्रवचन हुआ, जिसमें हिंदू और हिदुत्व की परंपराओं को महाराज ने विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.
'पाकिस्तान डाकू हो गया है'
वहीं महराज ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि 'पाकिस्तान पड़ोसी देश नहीं वह घुसपैठिया है. पाकिस्तान डाकू होता जा रहा है'. बता दें कि राष्ट्रीय संत आचार्य पावन परिवार कार्यक्रम में प्रवचन के लिए आए हुए थे.